Amangarh Tiger Reserve: अमानगढ़ में फिर से शुरू हो रही है जंगल सफारी, 7 नवंबर से लीजिए एडवेंचर का मजा
अमानगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। 7 नवंबर से शुरू हो रही जंगल सफारी में आप बाघों की दहाड़ हाथियों की चिंघाड़ और हिरणों की चपलता का दीदार कर सकते हैं। इस बार पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा के साथ ही अमानगढ़ की वेबसाइट से आप आने-जाने और ठहरने की जानकारी भी ले सकते हैं।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। Bijnor News: अमानगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों के स्वागत के लिए फिर से तैयार है। अमानगढ़ में फिर से पर्यटन शुरू होने जा रहा है। राज्यमंत्री वन विभाग केपी मलिक जंगल सफारी का शुभारंभ करेंगे। वे अमान में जंगल सफारी भी करेंगे।
पर्यटकों के लिए अमानगढ़ सात नवंबर से खुल जाएगा। इस बार पर्यटकों के लिए सुविधा बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। कार्बेट टाइगर रिवर्ज से जुड़ी अमानगढ़ टाइगर रिजर्व बिजनौर जिले में आती है। लगभग साढ़े नौ हजार हेक्टेयर भूमि में फैली अमानगढ़ टाइगर रिजर्व अनमोल प्राकृतिक खजाने को अपने अंदर समेटे हुए हैं। यहां बाघों की दहाड़ है, हाथी की चिंघाड़ है और हिंरनों की चपलता।
आमतौर में पर्यटकों के लिए टाइगर रिजर्व में 15 नवंबर को जंगल सफारी की शुरूआत होती है और 15 जून को जंगल सफारी खत्म होती है। लेकिन इस बार छह नवंबर यानि आज से जंगल सफरी शुरू होने जा रही है। वन विभाग ने पर्यटन से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली है।
वन राज्यमंत्री केपी मलिक इसका शुभारंभ करेंगे। वे खुद भी वन विभाग के अधिकारियों के साथ अमानगढ़ की सैर करेंगे। साथ ही स्कूलों के कुछ विद्यार्थी भी होंगे। गुरुवार से पर्यटकों के लिए अमानगढ़ में जंगल सफारी शुरू हो जाएगी।
होगी ऑनलाइन बुकिंग
पर्यटकों के लिए अमानगढ़ में इस बार ऑनलाइन बुकिंग करने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विभाग ने वेबसाइट amangarhtigerreserve.org बनाई है। इस पर ऑनलाइन बुकिंग व ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। अमानगढ़ आने और आसपास ठहरने से जुड़ी सारी जानकारी इस पर ली जा सकती है। उम्मीद है कि यह वेबसाइट पर एक दो दिन में बुकिंग शुरू हो जाएगी।ये भी पढ़ेंः एसपी कुंवर अनुपम सिंह की सख्त कार्रवाई: पेट्रोल पंप के कैशियर से लूट में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
ये भी पढ़ेंः Agniveer Bharti: सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, सहारनपुर में 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक 13 जिलों की होगी भर्ती रैली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ऐसे होती है जंगल सफारी
अमानगढ़ के अंदर अभी एक ही ट्रैक पर पर्यटकों को ले जाया और लाया जाता है। केहरीपुर जंगल की ओर से पर्यटकों का प्रवेश अमानगढ़ में होता है और अंदर झिरना गेट तक ले जाया जाता है। वापस भी इसी रास्ते से लाया जाता है। यह सफारी लगभग 35 किलोमीटर लंबी बैठती है। एक दिन में दस गाड़ियों का ही प्रवेश अमानगढ़ में होता है। एक गाड़ी में पांच पर्यटक जा सकते हैं।उम्मीद है कि इस वर्ष अमानगढ़ में पहले से भी ज्यादा पर्यटक आएंगे। यहां परिवारों के लिए कैफेटेरिया आदि भी बनाया गया है। पर्यटकों के लिए वेबसाइट भी शुरू की गई है। − ज्ञान सिंह, डीएफओ
अमानगढ़ में जाने का शुल्क
- जिप्सी शुल्क, 2280 प्रति
- गाइड शुल्क, 400
- प्रवेश शुल्क प्रति वाहन, 300 प्रति व्यक्ति
- प्रवेश शुल्क, 100 प्रति
- विदेशी व्यक्ति शुल्क, 600