सावधान! गुड़ में मिलाया जा रहा है केमिकल और रंग, यूपी के इस जिले में जमकर बन रहा मिलावटी गुड़
बिजनौर में केमिकल और रंग डालकर गुड़ बनाया जा रहा था। लोगों ने शिकायत डीएम से कर दी। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कोल्हू व क्रेशरों पर बनने वाले गुड़ की जांच के लिए समिति बनाई गई है। गांव जीतपुर में मनोज कुमार तुलाराम व संजय कुमार तथा गांव आलमसराय में शौकत अली के कोल्हू पर गुड़ की जांच की।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। कोल्हू व क्रेशरों पर गुड़ बनाने में केमिलक और रंग का अधिक प्रयोग पाया गया। एक कोल्हू की चिमनी भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। खाद्य सुरक्षा विभाक की टीम ने गुड़ के सैंपल जांच को लेकर भेज दिए हैं।
डीएम ने जांच के लिए बनाई समिति
डीएम अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कोल्हू व क्रेशरों पर बनने वाले गुड़ की जांच के लिए समिति बनाई गई है। सोमवार को सहायक चीनी आयुक्त ब्रजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुरेश त्रिपाठी, खांडसारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने सोमवार को नांगलसोती के गांव जीतपुरा में कोल्हुओं पर जांच की।
गांव जीतपुर में मनोज कुमार, तुलाराम व संजय कुमार तथा गांव आलमसराय में शौकत अली के कोल्हू पर गुड़ की जांच की। मनोज कुमार, तुलाराम व संजय कुमार के कोल्हू पर गुड़ में रंग व केमिकल का अधिक प्रयोग होता मिला। वहां इनका प्रयोग न करने को कहा गया। शौकत अली के कोल्हू की चिमनी की ऊंचाई मानक से कम पाई गई। सभी कोल्हुओं से गुड़ के नमूने जांच को लिए गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।