Bijnor: महिला पहलवानों के समर्थन में पांच जिलों के कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली, भाकियू ने किसानों से किया संपर्क
Bijnor दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों पुलिस के अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। दिल्ली जाने की तैयारी के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों से संपर्क किया।
By Charanjeet SinghEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 04 May 2023 05:27 PM (IST)
बिजनौर, जेएनएन: दिल्ली जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं महिला पहलवानों और उन्हें समर्थन देने वाले किसानों और पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के अशोभनीय व्यवहार के खिलाफ भाकियू कार्यकर्ता लामबंद हो गए हैं। दिल्ली जाने की तैयारी के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में किसानों से संपर्क किया।
गुरुवार को भाकियू की बैठक में मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मंडल के पांचों जिलों में महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पांचों जिलों के कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे।
बाबूराम तोमर के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांव इस्माइलपुर, खाईखेड़ी, आलोपुर, गजरौला पाईमार, सरवनपुर आदि गांवों में किसानों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से संपर्क किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपित ब्रजभूषण को बचाने में जुटी है।
जिला संरक्षक रुकन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक और जनसंपर्क में सूरज सिंह, रामेंद्र एडवोकेट, बंटी तोमर, दिनेश प्रधान, खिलेंद्र सिंह, सूबेसिंह, संघर्ष तोमर, कुलदीप तोमर, सत्यम तोमर, मोंटी तोमर, निखिल कुमार, आयुष तोमर, अनुज कुमार, अंकुल कुमार, रेशब कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।