Lok Sabha Election: दिलचस्प हो रही यूपी की ये सीट, भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर के साथ बसपा सुप्रीमो के करीबी लड़ेंगे चुनाव!
Lok Sabha Election News In Hindi चंद्रशेखर का नगीना सीट से ही चुनाव में उतरना तय माना जा रहा है। वहीं इस सीट से मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को भी उतार सकती हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा रालोद और बसपा के गठजोड़ से बसपा के गिरीश चंद्र नगीना सुरक्षित सीट से संसद पहुंचे। लेकिन इस बार बसपा सपा अलग अलग चुनाव में उतरे हैं।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। नगीना लोकसभा सीट पर चुनाव धीरे धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। आजाद समाज पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर ने इस सीट से चुनाव में उतरने की ठान ली है।
उन्होंने सीट के समीकरण और पार्टी प्रत्याशियों के मन काे टटोल लिया है। पार्टी नेताओं ने भी उन्हें चुनाव में उतरने की सलाह दी है। वहीं बसपा भी आज नगीना सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है। नगीना लोकसभा सीट में पर वंचित समाज और मुस्लिमों का गठजोड़ तीन में से दो चुनाव में भाजपा पर हावी रहा है। आमतौर पर यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, बसपा और सपा के बीच रहता है और पिछले तीनों सांसद इन तीनों दलों से चुने गए हैं लेकिन इस बार चंद्रशेखर ने भी नगीना सीट से ताल ठोक रखी है। वे पहले रालोद और बाद में सपा के गठबंधन करके यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे।
सपा ने मनोज कुमार को उतारा है मैदान में
सपा द्वारा नगीना से पूर्व जज मनोज कुमार को चुनाव मैदान में उतारने के बाद चंद्रशेखर को झटका तो लगा लेकिन वे मैदान से पीछे हटते नहीं दिख रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार नगीना सीट से सपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं की नब्ज टटोली और सीट के समीकरण पूछे। पार्टी नेताओं ने उन्हें नगीना से ही चुनाव में उतरने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ेंः Maulana Tauqeer Raza: आखिर कहां हैं 2010 दंगा केस के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा!, पुलिस से बचने के लिए बदल रहे लगातार ठिकाना
बसपा पर आज टिकी हैं नजरें
सूत्रों के अनुसार पार्टी चंद्रशेखर ने भी पार्टी नेताओं को नगीना से ही चुनाव लड़ने के बारे में बता दिया है। हालांकि अभी नगीना सीट पर बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। पार्टी यहां से वर्तमान सांसद गिरीश चंद्र को चुनाव लड़ाने नहीं जा रही है। इस सीट से दूसरा प्रत्याशी उतारा जाएगा। सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरनगर की एक विधानसभा के रहने वाले पार्टी के पुराने नेता को बसपा नगीना सीट से टिकट थमने जा रही है। आज प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः हेड कांस्टेबल ने शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या की, वाराणसी से मुजफ्फरनगर यूपी बोर्ड की कॉपी लेकर आए थे टीचर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।