तिरंगा बांटने पर मिली सिर कलम करने की धमकी
बिजनौर, जेएनएन। घर-घर तिरंगा वितरित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सिर कलम करने की धमकी दी गई है। उनके घर की दीवार तथा उसके आसपास धड़ से सर कलम करने की धमकी के पर्चे चिपके मिले।
क्षेत्र के मोहल्ला बुद्धूपाड़ा निवासी शशि पत्नी अरुण कश्यप उर्फ अन्नु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। शनिवार को दंपती ने हर घर तिरंगा अभियान में झंडा वितरित किए थे। रविवार की सुबह अन्नु के पुत्र यश ने घर के बाहर एक पर्चा चिपका देखा। पर्चे में लिखा था कि अन्नु तुझे घर-घर तिरंगा देने की बहुत खुशी है। तेरा भी सिर तन से अलग करना पड़ेगा। नीचे लिखा था, आइएसआइ के साथी। पर्चा चिपका देख मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। अन्नु के घर के सामने खड़ी रवि की ठेली व रूपेश की चाय की दुकान पर भी पर्चे चिपके थे। तीनों पर्चों में नाम अन्नु ही लिखा था। हिंदू जागरण मंच के सोनू तोमर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मोहल्लेवासियों ने दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्व को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाल ने तीनों पर्चे अपने कब्जे में ले लिए। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।