Move to Jagran APP

UP News: नगीना सांसद चंद्रशेखर की डब्लूडब्लूएफ यूनिट खोलने की मांग, गुलदार ले चुका है 24 की जान

मानव-गुलदार संघर्ष से निपटने के लिए सांसद चंद्रशेखर ने जिले में डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) और वन्य जीव विशेषज्ञों की एक स्थाई यूनिट खोलने की मांग की है। उन्होंने पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर मानव-गुलदार संघर्ष रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की भी मांग की है।

By Rahul Shyam Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 25 Aug 2024 08:18 AM (IST)
Hero Image
नगीना के सांसद हैं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर।
संवाद सहयोगी, धामपुर/बिजनौर। जिला बिजनौर में लगातार गुलदार के हमलों में लोगों की मौत के मामले में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने जिले में डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) और वन्य जीव विशेषज्ञों की एक स्थाई यूनिट खोलने की मांग की है। इस संबंध में सांसद ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें मानव-गुलदार संघर्ष रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की भी मांग की है।

जिला बिजनौर में गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं, पिछले डेढ़ वर्ष में 24 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को ही हल्दौर के गांव जलालपुर भूड़ में एक किसान को गुलदार ने मार डाला था। लगातार गुलदार के हमले में लोगों की जान जा रही है, जिसके चलते नगीना संसदीय सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने इन घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार से प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की है।

पत्र लिखकर 24 मौतों की दी जानकारी

उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव को शुक्रवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें बिजनौर के संबंध में अभी तक हुई 24 मौत की जानकारी देते हुए वन विभाग द्वारा उठाए गए कदम को अपर्याप्त बताया है।

वन विभाग के कदम पर्याप्त नहीं

पत्र के संबंध में शनिवार को सांसद चंद्रशेखर की ओर से स्थानीय मीडिया को जानकारी दी गई। इस बारे में सांसद का कहना है कि अभी तक 24 लोगों की जान चली जाना बहुत गंभीर मामला है। ऐसे में स्पष्ट है कि वन विभाग द्वारा उठाए गए कदम पर्याप्त साबित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की मांग की गई है। साथ ही वन विभाग के अलावा जिला बिजनौर में स्थाई रूप से डब्लूडब्लूएफ (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) और वन्य जीव विशेषज्ञों की एक यूनिट खोलने की भी मांग की गई है। जिससे मानव गुलदार संघर्ष को रोकने के लिए वन्य जीव विशेषज्ञों की देखरेख में प्रभावी कदम उठाए जा सकें और भविष्य में अन्य लोगों की जान बचाई जा सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।