Move to Jagran APP

Bijnaur News : मकान के अंदर से आ रही थीं कई लोगों की आवाज, पुलिस ने मार दिया छापा- गांव में मच गया हड़कंप

Bijnaur News in Hindi वहीं इस मामले में आलोक का भी नाम सामने आया है। आरोपितों का चालान को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया दिया है। आबकारी चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर छापा मारा था। मकान में सट्टा चलता मिला है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

By Birendra Kumar Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 25 Aug 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
इरशाद कालोनी के एक मकान में चल रहा था सट्टा
जागरण संवाददाता, बिजनौर। शहर के इरशाद कालोनी में शनिवार रात पुलिस ने एक मकान में सट्टा चलता पकड़ा है। 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपित समेत चार फरार है।

शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात इरशाद कालोनी में बुखारा रोड सलाउद्दीन उर्फ पप्पू के मकान में पहुंचे । पुलिस टीम ने देखा कि मौके पर कई लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मौके से बिजनौर के शंभा बाजार निवासी राजीव मेहरा, काशीराम कालोनी निवासी पंकज कुमार, नगीना के मोहल्ला लाल सराय निवासी तस्लीम सराय निवासी इरशाद, हीमपुरदीपा निवासी नितिन कुमार, नगीना के मोहल्ला बुगलान निवासी सारिक, जिला अमरोहा के शेरपुर चुंगी निवासी विक्की, गांव कुचेला कला निवासी जान मोहम्मद, गांव बछराऊ निवासी मोहम्मद असलम, चांदपुर के गांव स्याऊ निवासी अनीस अहमद, चांदपुर के मोहल्ला काजी जादगान निवासी शकील और मोहम्मद हफीज, मोहल्ला काजीपाड़ा निवासी सतपाल को गिरफ्तार किया, जबकि मोहल्ला बड़वान निवासी सलीम पतला, सलीम लंगड़ा, इरशाद कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन उर्फ पप्पू और सद्दाम मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी खुद को बताता है पत्रकार

पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब 65 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि कथित पत्रकार सद्दाम पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करता था। इस मामले में आलोक का भी नाम सामने आया है। आरोपितों का चालान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया दिया है। आबकारी चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर छापा मारा था। मकान में सट्टा चलता मिला है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News : केबिन में घुसकर महिला के कपड़े फाड़े, बनाया वीडियो- पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।