Move to Jagran APP

Bijnaur News : आदमखोर घोषित हुआ गुलदार, पकड़ने के लिए वन विभाग ने चार टीमें लगाईं- कई गांव के लोग दहशत में

वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी इस मामले में लाचार नजर आई। वन विभाग के अफसरों की रिपाेर्ट पर शासन ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया। इस पर वन विभाग अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर गुलदार को मारने अथवा उसे पकडने के लिए चार टीमों का गठित की है। आदमखोर गुलदार की वजह से कई गांव के लोग दहशत में है।

By Sachin Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:14 PM (IST)
Hero Image
वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी हैं।
संवाद सूत्र, हीमपुर दीपा। शासन ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को मारने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया। उधर वन विभाग अधिकारियों ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने या मारने के लिए चार टीमें गठित की है।

गुलदार ने क्षेत्र के ग्राम पिलाना के जंगल में दो महिला और जलालपुर भूड के जंगल में एक ग्रामीण काे मार दिया था। गुलदार को पकड़ने के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए, लेकिन गुलदार ने पिंजरे की ओर रूख तक किया।

वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी इस मामले में लाचार नजर आई। वन विभाग के अफसरों की रिपाेर्ट पर शासन ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया। इस पर वन विभाग अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर गुलदार को मारने अथवा उसे पकड़ने के लिए चार टीमों का गठित की हैं।

शनिवार की शाम गांव पिलाना के जंगल में पहुंचे देहरादून वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के वैज्ञानिक हबीब बिलाल व मुख्य वन संरक्षक बरेली विजय सिंह तथा वन संरक्षक व निदेशक मुरादाबाद ग्राम पिलाना तथा जलालपुर भूड के जंगल में पहूंचे और उन स्थानों का निरीक्षण किया, जिन स्थानाें पर गुलदार ने दो महिलाओं और एक व्यक़्ति को मार डाला था। इन अधिकारियों ने पिलाना और जलालपुर भूड़ के करीब छह किलोमीटर के दायरे में जंगल में लगाए गए पिंजरों के आसपास गुलदार के पग मार्क व मूवमेंट की जांच पड़ताल की।

टीम ने किया मंथन

रेंजर नरेश कुमार गौतम ने बताया कि गांव पिलाना में सलोनी और संतोष देवी मारने वाले गुलदार को शासन से आदमखोर घोषित होने के बाद उसे गोली मारने के आदेश की मंजूरी मिल गई है। इस आदमखोर गुलदार को योजनावद्ध तरीके से शिकंजे में लेकर गोली मारने को लेकर आला अधिकारियों और डीएफओ, एसडीओ एवं एक्सपर्ट टीम के साथ बैठक में विचार मंथन किया गया।

यह भी पढ़ें : UP Police Bharti : एक दिन में हो गया 10 साल छोटा, पकड़ा गया फर्जीवाड़ा- पुलिस की नौकरी पाने के लिए युवक ने लगाई थी तरकीब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।