Bijnaur News : दीवार फांदकर घेर में घुसा गुलदार, कई मुर्गियों का किया शिकार- गांव में दहशत
गुलदार काफी देर तक घेर में चहल कदमी करता रहा। इतना ही नही वहा पर बने एक खुले बरामदे में भी गुलदार ने आराम से चहल कदमी की। इस दौरान गुलदार ने वहां पल रही कई मुर्गियों को भी मार डाला। इसके बाद गुलदार दीवार फांदकर ही वहा से चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की हैं।
संवाद सहयोगी, चांदपुर। क्षेत्र के ग्राम कराल में दीवार फांदकर घेर में घुसा गुलदार काफी देर तक चहल कदमी करता रहा। गुलदार कई मुर्गियों को खाकर चला गया।
गुलदार का शोर गांव-गांव में मच रहा हैं। खेतों में गुलदारों की बढती संख्या के सामने वन विभाग के संसाधन नगण्य साबित हो रहे हैं। गुलदार एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे है। वन विभाग अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में कैमरे लगाकर गुलदार के रेस्क्यू में लगे है।
रविवार की रात्री एक गुलदार ग्राम कराल निवासी अतीक अहमद का घर के पास ही घेर बना हुआ हैं। जहां वह पशुपालन करते है और पशुओं की निगरानी के लिए उन्होने वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे है। हालाकि काफी समय से वहां पर पशु नही है, बल्कि मुर्गिया पली हुई हैं। रविवार की रात्री एक गुलदार लगभग छह फिट ऊंची दीवार फांदकर अतीक अहमद के घेर में घुस गया।
गुलदार काफी देर तक घेर में चहल कदमी करता रहा। इतना ही नही वहा पर बने एक खुले बरामदे में भी गुलदार ने आराम से चहल कदमी की। इस दौरान गुलदार ने वहां पल रही कई मुर्गियों को भी मार डाला। इसके बाद गुलदार दीवार फांदकर ही वहा से चला गया।
सुबह के समय अतीक अहमद ने मुर्गिया मरी हुई देखी तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश की। फुटेज में एक गुलदार दीवार फांदकर अंदर घुसता हुआ दिखाई पड़ा। अतीक अहमद ने इसकी सूचना वन विभाग अधिकारियों को दे दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने वहा पर गहनता से पड़ताल की। ग्रामीणों ने वन विभाग अधिकारियों से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।