Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : जारी है गुलदार का आतंक...अभी भी 40 स्थानों पर लगे हुए हैं गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरे

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:25 PM (IST)

    Bijnor News बिजनौर में गुलदार का आतंक जारी है जहां वन विभाग ने 40 से अधिक स्थानों पर गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए हैं। इस वर्ष गुलदार पांच लोगों की जान ले चुका है। बारिश के कारण गुलदार खेतों से गांवों की ओर जा रहे हैं जिससे खतरा बढ़ गया है।

    Hero Image
    इस वर्ष पांच लोगों की जान ले चुका है गुलदार। जागरण

    जागरण संवाददाता, बिजनौर : खेतों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। अभी भी 40 से अधिक स्थानों पर गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगे हुए हैं। गुलदारों से सतर्कता के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष गुलदार पांच लोगों की जान ले चुका है। बरसात होने पर गुलदार खेतों के मुकाबले गांवों की ओर शिफ्ट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलदारों से बचाव के लिए गांवों में तैनात बाघ मित्र लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं। किसानों को खेतों में झुंड में जाने, काम करने से पहले शोर मचाने को कहा जा रहा है। इस वर्ष लगातार हो रही बरसात भी वन विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है।

    आमतौर पर गुलदार रात में सक्रिय होता है लेकिन मौसम ठंडा होने पर गुलदार दिन में भी खेतों व गांवों के आसपास दिख रहे हैं। गुलदारों को पकड़ने के लिए वर्तमान में भी लगभग 40 स्थानों पर पिंजरे लगे हुए हैं। गुलदार दिन में भी देखे जा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। इस वर्ष गुलदार पांच लोगों की जान ले चुका है और सभी हमले दिन में ही हुए हैं।

    इन लोगों को मारा : गुलदार गांव चौंधडी में सुमन, सब्दलपुर तेली में समीना, कोहरपुर में डेढ़ वर्षीय मयंक, मंडोरी में कनिका व भिक्कावाला में पूनम की जान ले चुका है। कई लोगों को गुलदार हमला करके घायल कर चुका है। ज्ञान सिंह, सहायक वन संरक्षक का कहना है कि गुलदारों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके हमलों से बचने के लिए किसानों का सतर्क होना सबसे अहम है। किसानों से खेतों में बच्चों को न लेकर जाने की अपील भी की जा रही है।