Bijnaur News : चौकी इंचार्ज को खाने में नहीं मिली पनीर की सब्जी तो फेंके बर्तन, कहा- तेरा होटल बंद करा दूंगा
आराेप है कि रविवार दोपहर को दारोगा पुलिसकर्मियों के साथ होटल आया और पनीर की सब्जी मांगी। पनीर की सब्जी नहीं होने पर बर्तन फेंक दिए। होटल बंद कराने की धमकी दी। राय रायबहादुर आर्य ने पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में इंटरनेट भी प्रसारित किया है।
संवाद सहयोगी, जागरण चांदपुर : चांदपुर के ग्राम स्याऊ निवासी राय बहादुर आर्य तहसील के निकट शुभकामना भोजनालय के नाम से होटल का संचालन करते हैं। उनका आरोप है कि शुगर मिल चौकी इंचार्ज जोगेंद्र तेवतिया महीने में दस दिन उनके होटल पर खाना खाया और बिल नहीं दिया।
आराेप है कि रविवार दोपहर को दारोगा पुलिसकर्मियों के साथ होटल आया और पनीर की सब्जी मांगी। पनीर की सब्जी नहीं होने पर बर्तन फेंक दिए। होटल बंद कराने की धमकी दी। राय रायबहादुर आर्य ने पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर उप निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में इंटरनेट भी प्रसारित किया है। दारोगा के खिलाफ कार्रवाई तक होटल नहीं खोलने की बात कही है। चौकी इंचार्ज जागेंद्र तेवतिया ने बताया कि वह कभी भी उनके होटल पर खाना खाने नहीं गये हैं। तहसील में हुई घटना के बाद सिर्फ सीसीटीवी कैमरे की जांच करने गए थे। कैमरा लगवाने के लिए कहा था। होटल में हो रहे अनर्गल कार्य के छिपाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। इस प्रकरण की गहनता से जांच होनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।