Bijnaur News : सुबह 6 बजे से शराब बेचने पर महिलाओं ने सेल्समैन को पीटा, बोलीं- पति दिन शुरू होती ही करने लगते हैं नशा
आरोप है कि संबंधित विभाग की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। थाना प्रभारी माधो सिंह विष्ट ने बताया की एक महिला ने सेलमेन शीशराम निवासी हरदोई के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। चड्डा ग्रुप के मैनेजर सुशील कर्णवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर दोनों सेल्समैन को हटा दिया गया है।
संवाद सूत्र,मंडावर। गांव दयालवाला के पास स्थित शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन सोमवार सुबह छह से शराब बेचना शुरू कiर दिया। शराब बिकता देख महिलाओं वहां पहुंच गई। ठेके पर हंगामा करते हुए खड़े सेल्समैन को पकड़ लिया। धक्का देकर उसे भागने का प्रयास किया तो महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस सेल्समैन को अपने साथ ले गई। महिलाओं का आरोप है कि ठेका संचालक और आबकारी विभाग की मिलीभगत से समय से पहले और बाद में शराब बेची जा रही है। उधर, मामला तूल पकड़ने के बाद ठेका संचालक की ओर से सेल्समैन को हटा दिया गया है।
मंडावर थाना क्षेत्र के गांव दयालवाला-शेखपुरा के पास एक कंपनी के लाइसेंसी परमजीत कौर के नाम से देशी शराब का ठेका खुला हुआ है। सोमवार की सुबह आठ बजे के करीब पास के ही गांव सिमला कला नई बस्ती निवासी कई महिलाए एकत्र होकर देशी शराब के ठेके के सामने पहुंची। एक महिला हंगामा करते हुए शराब के ठेके पर खड़े सेल्समैन के पास पहुंची।
हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि सुबह छह बजे से ही शराब बिक रही है। आरोप लगाते हुए विरोध करने लगी। विरोध होता देख सेल्समैन महिला को धक्का देकर भागने लगा, लेकिन ठेके के सामने खड़ी अन्य महिलाओं ने उसे दबोच लिया। उसके साथ मारपीट कर दी।
किसी तरह उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।सूचना पर यूपी-112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। सेल्समैन शीशराम निवासी हरदोई को अपने साथ थाने ले गई। महिलाओं का आरोप है कि शराब के ठेके पर तैनात सेल्समैन रात में भी ठेके पर ही रहता है। सुबह छह बजे से ही शराब बेचनी शुरू कर देता है। सुबह से ही शराब मिलने के कारण उनके पति व पुत्र सुबह से ही शराब पीकर घर पर आकर झगड़ा करते हैं।
आरोप है कि संबंधित विभाग की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। थाना प्रभारी माधो सिंह विष्ट ने बताया की एक महिला ने सेलमेन शीशराम निवासी हरदोई के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। चड्डा ग्रुप के मैनेजर सुशील कर्णवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर दोनों सेल्समैन को हटा दिया गया है। उन्होंने दुकानें दस बजे के बाद ही खुलने के निर्देश दे रखे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।