Move to Jagran APP

Bijnor News: इस साल शानदार है बिजनौर की आबोहवा, एक्यूआइ @68, नहीं है दिल्ली का असर

AQI Of Bijnor News In Hindi जिले में दिल्ली का स्माग भी आता है जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। पिछले कई सालों से ऐसा ही होता आ रहा है लेकिन इस बार कुछ और ही कहानी देखने को मिल रही है। आधे से ज्यादा अक्टूबर बीत गया है लेकिन हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बजाए और बरसात की वजह से और सुधर रही है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 18 Oct 2023 07:59 AM (IST)
Hero Image
Bijnor News: Bijnor News: इस साल शानदार है बिजनौर की आबोहवा, एक्यूआइ @68, नहीं है दिल्ली का असर
जागरण संवाददाता, बिजनौर। दिल्ली से सटा होने के बाद भी इस बार जिले की हवा बहुत साफ बनी हुई है। जिले की एक्यूआइ (एयर क्वालिटी इंडेक्स) केवल 68 है जो कि पिछले साल 90 से ऊपर थी।

आमतौर पर अक्टूबर में हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ने लगा था। लेकिन इस साल आश्चर्यजनक तरीके से हवा बहुत साफ है। आसमान एकदम नीला नजर आ रहा है और स्माग का कहीं कोई नामोंनिशान नहीं है।

बिजनौर जिला शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा है और हरियाली के लिए जाना जाता है। जिले की हवा की गुणवत्ता आमतौर पर बहुत साफ रहती है लेकिन अक्टूबर में मौसम में बदलाव के साथ ही हवा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ने लगता है।

ये भी पढ़ेंः Lunar Eclipse: 30 साल बाद शरद पूर्णिमा पर है चंद्रग्रहण, चांदनी में दर्शन नहीं कर सकेंगे बांकेबिहारी के भक्त

मंगलवार को जिले की एक्यूआइ 68 ही रही जो बरसात के समय में पहाड़ी इलाकों की होती है। पर्यावरण में धुंध का कोई असर नहीं है।

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आगरा में ओले गिरने से तापमान लुढ़का, मौसम विभाग का आज यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ऐसे आता है स्माग

हवा में धूल और धुएं के कण हर समय मौजूद रहते हैं। आजकल के समय में हवा में नमी बढ़ जाती है। नमी सोखकर मिट्टी के कण मोटे हो जाते हैं और वे एक मोटी परत बना लेते हैं। इससे धूप भी खिलकर नीचे नहीं आ पाती। हवा के चलने के सिद्धांत के कारण यह स्वाग दिल्ली से यहां भी आ जाता है।

बीते कुछ सालों में हुआ पौधरोपण

साल 2018, 2875583

2020, 2997550

2021, 6289969

2022 4358336

2023, 7534230

एक्यूआइ यानी शुद्ध हवा का मानक

0 से 50, अच्छी

51 से 100, संतोषजनक

101 से 200,

201 से 300, खराब

301 से 400, बहुत खराब

401 से 500, आंशिक प्रदूषित

नोट:ये मानक एनजीटी द्वारा निर्धारित हैं।

हवा है शानदार

जिले में हवा बहुत शानदार है। हर ओर हरियाली होने का इस पर बहुत असर पड़ता है। पेड़ भी हवा में मौजूद धूल के कणों को नीचे बैठाते हैं। इसका असर हवा पर पड़ता है। बरसात से भी हवा और साफ हुआ है। अरुण कुमार सिंह, डीएफओ 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।