Bijnor News: गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती से गुस्सा हुए छात्र ने साथी के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या
Murder in Bijnor बिजनौर के कस्बा झालू निवासी शामिक नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कालेज में बीबीए का छात्र था। बुधवार को कालेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने शामिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के पर्दाफाश का दावा किया है।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Sat, 26 Nov 2022 05:58 PM (IST)
बिजनौर, जागरण संवाददाता। छात्र शामिक की हत्या आरोपित रोहन ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए की थी। छात्र ने उसकी गर्लफ्रेंड के सामने उस पर टिप्पणी कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपितों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गय, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपित रोहन भी कृष्णा कालेज का छात्र है।
गोली मारकर की गई थी हत्या
हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बे झालू के मोहल्ला पीरजादान निवासी शामिक पुत्र सरवर अली नूरपुर रोड स्थित कृष्णा कालेज में बीबीए का छात्र था। बुधवार को सवा तीन बजे कॉलेज के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने शामिक की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्र के पिता सरवर अली की तहरीर पर झालू निवासी यश पुत्र मुनेंद्र और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। शामिक का भाई बहुचर्चित रचित हत्याकांड में जेल में बंद है।
एक-एक तमंचा बरामद
शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने काली माता मंदिर के पास मुठभेड़ के बाद झालू के मोहल्ला माहजनान निवासी यश उर्फ उमंग पुत्र मुनेंद्र और रोहन उर्फ मोहन पुत्र संजीव निवासी त्रिलोकपुर थाना हल्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 315 बोर के एक-एक तमंचा बरामद हुआ।तमंचे लेकर कालेज के बाहर दो घंटे किया इंतजार
पुलिस के मुताबिक रोहन कृष्णा कालेज में बीफार्मा का छात्र है। उसकी कालेज में एक छात्रा से दोस्ती थी। शामिक भी उक्त छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था। छात्रा के सामने ही उसने रोहन पर अभद्र टिप्पणी कर दी। यह बात उसने अपने दोस्त यश को बताई। घटना के दिन दोनों बाइक से तमंचे लेकर कालेज पर पहुंच गए। कालेज के बाहर उसका इंतजार करने लगे। दो घंटे इंतजार करने के बाद शामिक बाहर निकला। इस पर यश ने शामिल को गोली मार दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।