Move to Jagran APP

Bijnor News: गांगन नदी के जलस्तर में उफान जारी, पानी में डूबा धामपुर मार्ग, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

धामपुर मार्ग पर ग्राम ढेली अहीर में गांगन नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई है। सड़क पर पानी भर जाने से वाहन चालकों तथा खेत पर जाने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात से धामपुर मार्ग पर गांगन नदी का जलस्तर बढ़ना आरंभ हो गया था। दोपहर तक सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 05:47 PM (IST)
Hero Image
धामपुर मार्ग पर ग्राम ढेली अहीर में गांगन नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क पूरी तरह से डूब गई है।
संवाद सूत्र, नूरपुर (बिजनौर)। धामपुर मार्ग पर ग्राम ढेली अहीर में गांगन नदी के जलस्तर बढ़ने से सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई है। सड़क पर पानी भर जाने से वाहन चालकों तथा खेत पर जाने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की रात से धामपुर मार्ग पर गांगन नदी का जलस्तर बढ़ना आरंभ हो गया था। दोपहर तक सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई।

ढेली अहीर गांव में सड़क पर डेढ़ से दो फिट तक पानी भर जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच बने गढ्ढे में फंस कर कई दुपहिया वाहन सवार चोटिल हो गए।

सड़क की दोनों साइडों में भी पूरी तरह से पानी भरा हुआ है। उधर, जलस्तर के लगातार बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समय रहते आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।