बिजनौर एसपी की बड़ी कार्रवाई से मची खलबली; अवैध खनन की जांच में लापरवाही पर एसओ समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Bijnor News In Hindi एसपी नीरज जादौन ने अमरोहा जिले के सीमा पर नहीं की गई थी अवैध खनन की डंपरों की जांच में पकड़ी लापरवाही। एक एसओ और पांच पुलिसकर्मियों पर एक साथ हुई बड़ी कार्रवाई से महकमे में हलचल मच गई है। इतनी बड़ी कार्रवाई की वजह खनन से जुड़े वाहनाें की आवाजाही को जोड़कर देखा जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 11:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बिजनौर। बिजनौर एसपी ने अवैध खनन के वाहनों की चेकिंग में लापरवाही बरतने पर एसओ शिवालाकलां, मुख्य आरक्षी चालक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एक सप्ताह पहले अमरोहा से अवैध खनन के ओवरलोडेड वाहन जिले में आए थे। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया था। जांच में सामने आया था कि बिजनौर-अमरोहा बॉर्डर पर चेकिंग का प्वाइंट था। वहां पर खनन के वाहनों को बिना जांच के पास कर दिया गया था।
एसपी ने इन्हें किया लाइन हाजिर
एसपी नीरज कुमार जादौन ने सोमवार रात एसओ शिवाला कलां दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी चालक हेमनिधि त्यागी, मुख्य आरक्षी अभिजीत, सिपाही नीरज कुमार, सोमेश कुमार और धीरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।ये भी पढ़ेंः School Closed In UP: मौसम में अचानक आया बदलाव; अलीगढ़ में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश
एसपी की ओर से अवैध खनन के वाहनों को रोकने के लिए बॉर्डर पर चेकिंग प्वाइंट बना रखे हैं। जिससे जिले में अवैध खनन के वाहन प्रवेश नहीं कर पाए। बिजनौर-अमरोहा बॉर्डर पर भी शिवालाकलां पुलिस को चेकिंग प्वाइंट है। 18 नवंबर को बड़ी संख्या में अवैध खनन के वाहनों को जिले में प्रवेश करा दिया गया था।
चेकिंग प्वाइंट पर उनकी जांच नहीं की गई। बाद में उन्हें पकड़ लिया गया। इस संबंध में चांदपुर, नूरपुर और शिवालाकलां में केस दर्ज किया गया था। 11 डंपर सीज करते हुए 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें शिवालाकलां पुलिस की लापरवाही सामने आई। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ेंः Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों का समय बदला; देशी नुस्खा दे रहा अविचल गिरिराजजी को सर्दी से राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।