Move to Jagran APP

सीधे खातों में जाएगा बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक

यूपी बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों पर कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को ड्यूटी का पारिश्रमिक भुगतान आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उनके बैंक खातों में जाएगा। इसके लिए जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण एवं उनकी बैंक डिटेल्स मांगी जा रही है। यह डिटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर अपलोड अपडेट किया जाना है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 11:43 PM (IST)
Hero Image
सीधे खातों में जाएगा बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक

बिजनौर, टीम जागरण। यूपी बोर्ड परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों पर कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को ड्यूटी का पारिश्रमिक भुगतान आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उनके बैंक खातों में जाएगा। इसके लिए जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का विवरण एवं उनकी बैंक डिटेल्स मांगी जा रही है। यह डिटेल विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर अपलोड, अपडेट किया जाना है।

वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों तथा मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्त होने वाले परीक्षकों एवं अन्य कर्मियों की नियुक्ति ऑनलाइन की जा रही है। इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद यह कदम उठाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक विभाग की ओर से परीक्षा केंद्रों एवं मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्त होने वाले शिक्षकों, कार्मिकों का पारिश्रमिक भुगतान आदि की प्रक्रिया भी ऑनलाइन कराया जाएगा। साथ ही ड्यूटी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित ऑनलाइन यूनिक आईडेंटिटी, ड्यूटी कार्ड निर्गत कराने के लिए समस्त शिक्षकों के शैक्षिक विवरण एवं बैंक डिटेल्स को परिषद की वेबसाइट पर शिक्षकों के विवरण से संबंधित पोर्टल पर प्रधानाचार्य द्वारा अपलोड किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। कालेज से प्राप्त करें प्रमाण पत्र

नजीबाबाद: डीएमआर डिग्री कालेज भागूवाला में 17 व 18 फरवरी को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। वर्ष 2016-17 में बीए के विद्यार्थी, वर्ष 2017-18 में बीकाम आनर्स, बीकाम व बीए के विद्यार्थी, वर्ष 2018-19 में बीएससी, बीकाम व बीए के विद्यार्थी प्रमाण पत्र कालेज से प्राप्त कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।