Bulldozer Punishment: अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों को मिल गई वॉर्निंग
शेरकोट में नगर पालिका ने मंगलवार को मुख्य बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जेसीबी से होर्डिंग फ्लैक्स और अन्य अतिक्रमण हटाए गए। दुकानदारों को सड़कों पर सामान न रखने की चेतावनी दी गई। अभियान में नायब तहसीलदार कपिल आजाद ईओ कृष्ण मुरारी मोहल्ला ताहिर फहीम अहमद एसआई जगपाल सिंह लेखपाल छत्रपाल सिंह सफाई नायक हरकेश पवार मोहित नंदकिशोर आदि शामिल रहे।
संवाद सूत्र, शेरकोट। नगर पालिका प्रशासन द्वारा मंगलवार को मुख्य बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें जेसीबी से होर्डिंग, फ्लैक्स व अन्य अतिक्रमण हटाए गए। बाजार में दुकानों को अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए गए।
मंगलवार की दोपहर नायब तहसीलदार कपिल आजाद के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने पुलिस की माैजूदगी में जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। पालिका की टीम ने टैंपो स्टैंड, मुख्य बाजार, अली मस्जिद चौक, एजाज अली रोड, चुंगी नंबर पांच सहित मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
दुकानदारों को सड़कों पर सामान न रखने की चेतावनी
इस दौरान मुख्य चौराहों व अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग व फ्लैक्स आदि काे जेसीबी से हटवाया गया। नायब तहसीलदार कपिल आजाद व ईओ कृष्ण मुरारी ने बाजार में दुकानदारों को सड़कों पर सामान न रखने की चेतावनी देते हुए स्वयं कही अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए।ईओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसा ना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो सामान बाहर रखा पाया गया, उसे जब्त कर लिया जाएगा। अभियान में मोहल्ला ताहिर, फहीम अहमद, एसआई जगपाल सिंह, लेखपाल छत्रपाल सिंह, सफाई नायक हरकेश पवार, मोहित, नंदकिशोर आदि शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।