Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में 18 अप्रैल को नहीं मिलेंगी बसें, पहले से ही खुद कर लें इंतजाम

यदि 18 और 19 अप्रैल काे किसी परिवार में कोई शादी है तो वह बारात और मेहमानों की आवाजाही के लिए वाहनाें की व्यवस्था स्वयं करनी हाेगी। इसके लिए उन्हें सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिलेगी। कारण जनपद की दो लोकसभा सीट और मुरादाबाद सदर से जुड़ी बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 18 को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होना है।

By Rajnarayan Kaushik Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:22 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में 18 अप्रैल को नहीं मिलेंगी बसें, पहले से ही खुद कर लें इंतजाम
जागरण संवाददाता, बिजनौर। यदि 18 और 19 अप्रैल काे किसी परिवार में कोई शादी है, तो वह बारात और मेहमानों की आवाजाही के लिए वाहनाें की व्यवस्था स्वयं करनी हाेगी। इसके लिए उन्हें सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिलेगी। कारण जनपद की दो लोकसभा सीट और मुरादाबाद सदर से जुड़ी बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 18 को मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होना है।

18 और 19 अप्रैल को जबरदस्त साया है। जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्राें में बड़े पैमाने पर वैवाहिक कार्यक्रम होंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इन दोनों में बारात और मेहमानाें की आवाजाही के लिए वाहनाें का मिलना नामुमकिन हाेगा और उन्हें सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं मिलेगी। ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर जनपद में लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।

मतदान के लिए जनपद में 3020 बूथ बनए गए है। 18 अप्रैल को इन बूथाें पर पोलिंग पार्टियां पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इन बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंचाने के लिए 850 बसें की जरूरत पड़ेगी। वही जोनल, सेक्टर, स्टेटिक, सर्विलांस और पुलिस टीमों के लिए 1200 छोटी गाड़ियाें और मतदान सामग्री की ढुलाई काे 50 ट्रकों की जरूरत होगी।

जनपद में बसों की संख्या पूरी नहीं हाेगी। इस कमी को पूरी करने के लिए पड़ोसी जनपद अमरोहा से बसें मंगाई जाएगी। जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने को कोई तैयार नहीं है। चुनाव प्रक्रिया से प्रशासनिक अधिकारियों की माने, ताे चुनाव पांच साल में एक बार आता है और चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।