कैंडल मार्च निकालकर उठाया आरोपितों की गिरफ्तारी कामुद्दा
नगीना (बिजनौर )उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र नगीना के अभिषेक विलियम की मौत पर शोक जताते हुए नागरिकों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला और इस प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी का मुददा उठाया। वहीं गांधी मूर्ति चौक पर अभिषेक विलियम की आत्मा की शांति को मौन भी रखा।
नगीना (बिजनौर )उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र नगीना के अभिषेक विलियम की मौत पर शोक जताते हुए नागरिकों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाला और इस प्रकरण में आरोपितों की गिरफ्तारी का मुददा उठाया। वहीं गांधी मूर्ति चौक पर अभिषेक विलियम की आत्मा की शांति को मौन भी रखा। मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सुशील कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक विलियम उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा था तथा वर्तमान में वह दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। चार दिन पहले अभिषेक विलियम का शव शव हास्टल के कमरे में लटका मिला था। सूचना पर उन्नाव पहुंचे। यहां अभिषेक के पिता सुशील कुमार ने चार साथियों पर अभिषेक विलियम की हत्या करके शव को हॉस्टल के कमरे में लटकाने का आरोप लगाते हुए उन्नाव के सेहरामऊ थाने में तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
उधर बुधवार की शाम करीब सात बजे अभिषेक विलियम की आत्मा की शांति के लिए मोहल्ला आंबेडकर नगर में एकत्र हुए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवा व बुजुर्गों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के गांधी मूर्ति चौक पर पहुंचने के बाद मूर्ति के चारों ओर कैंडल लगाकर अभिषेक विलियम की आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा। अभिषेक के परिजनों का कहना था, कि उन्होंने सबकुद दांव पर लगाकर उसका प्रवेश एमबीबीएस में कराया था, कितु उसके साथियों द्वारा विश्वासघात करके उनके बेटे की हत्या क दी।