Move to Jagran APP

दलबल के साथ सड़कों पर उतरे कप्तान

बिजनौर जेएनएन। एसपी बुधवार शाम को दलबल के साथ पैदल मार्च निकाला। बुधवार शाम डा. धर्मवीर सिंह के गांधी मूर्ति तिराहे पर पहुंचे और वहां से पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पहाड़ी दरवाजा इमली चौक तक पैदल मार्च किया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 06:09 AM (IST)
दलबल के साथ सड़कों पर उतरे कप्तान

दलबल के साथ सड़कों पर उतरे कप्तान

बिजनौर, जेएनएन। एसपी बुधवार शाम को दलबल के साथ पैदल मार्च निकाला। बुधवार शाम डा. धर्मवीर सिंह के गांधी मूर्ति तिराहे पर पहुंचे और वहां से पुलिस बल के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर पहाड़ी दरवाजा इमली चौक तक पैदल मार्च किया।

पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ मार्च गांधी मूर्ति चौक से मंडी मॉल गंज, तहसील गेट, लोहारी सराय, पुस्तकालय, बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ, जामा मस्जिद से होते हुए नगर के अंतिम छोर मोहल्ला पहाड़ी दरवाजे तक निकला गया। एसपी ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही त्योहार मनाया जाएं। एसपी ने शहर की शांति व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, क्राइम प्रभारी विनय कुमार मौजूद रहे।

गाइड लाइन का पालन करें

कोतवाली देहात : मोहर्रम व अनंत चतुर्दशी को लेकर बुधवार को थाने में शांति समिति की बैठक हुई। सीओ नगीना प्रभात कुमार ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अनंत चतुर्थी व मोहर्रम जुलूस तथा झांकी नहीं निकालने का आह्वान किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने सभी से अपील की मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए त्योहार मनाएं। इस दौरान सामूहिक रूप से कोई त्योहार नहीं मनाएं। किसी ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं किया तो उस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल नगराध्यक्ष चौधरी वीर पाल सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, सुक्खे, असलम कुरैशी, समेत अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने भी विचार व्यक्त किए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।