CM की गंगा यात्रा : तैयारी में जुटे अफसर, उत्तराखंड के सीएम भी होंगे शामिल Bijnaur News
27 जनवरी को बिजनौर बैराज पर सीएम योगी गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को अफसरों ने गंगा बैराज पर डेरा डाल दिया।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Mon, 27 Jan 2020 08:59 AM (IST)
बिजनौर, जेएनएन। 27 जनवरी को बिजनौर बैराज पर सीएम योगी गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को अफसरों ने गंगा बैराज पर डेरा डाल दिया। सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तीन बजे ब्रीफिंग की जाएगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रविवार की सुबह गणतंत्र दिवस पर अपने झंडा फहराने के बाद अफसर बैराज पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा और तीन बजे ब्रीफिंग कि तैयारी शुरू कर दी है की। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी है। गंगा के पानी में 16 बोट तैनात की गई है। इन बोट पर बैठे कमांडो और एनडीआरएफ गंगा मैं सुरक्षा घेरा बनाये रखेंगे।उत्तराखंड के सीएम भी होंगे शामिल
वहीं रविवार को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आना तय हो गया। साथ ही यूपी की गवर्नर भी पहुंच सकती है। फिलहाल रविवार को जनसभा का पंडाल लगभग पूरी तरह बन कर तैयार हो गया। जिसे 12 हजार लोगो के लिहाज से बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।