Road Accident: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, टाटा मैजिक पर अचानक पलटा तेज रफ्तार कंटेनर, गाजियाबाद के तीन लोगों की मौत
कंटेनर टाटा मैजिक पर पलटा तीन की मौत। हादसा इतना भयंकर था कि कंटेनर के नीचे छोटा हाथी दबने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बैराज रोड पर भयंकर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कंटेनर को हटाकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों के पास मिले शादी के कार्ड से दो की पहचान पुलिस ने की है। पुलिस ने स्वजन को सूचित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। बिजनौर के बैराज रोड पर आज दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर सड़क पर चलते हुए छोटे हाथी (टाटा मैजिक) वाहन पर जाकर पलट गया। हादसे में छोटा हाथी में सवार तीन लोग दब गए । मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला।
तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों में की पहचान हो गई है। वे जिला गाजियाबाद के भोजपुर गांव के रहने वाले थे।
कंटेनर अचानक पलटा
स्वजन की आने के बाद ही वे कहां जा रहे थे, यह जानकारी मिल पाएगी। बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-119 पर माउंट लिट्रा स्कूल के पास मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर बिजनौर की ओर चलते हुए एक छोटे हाथी वाहन पर एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गया।ये भी पढ़ेंः Farmer Protest: वीके सिंह बोले- सेना से अधिक किसानों पर खर्चा, 'किसानों को सब्सिडी और स्वनिधि योजना पर खर्च होता है GDP का 2.4 प्रतिशत
बुरी तरह दबे तीन लोग
छोटे हाथी में सवार तीन लोग बुरी तरह दब गए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ सिटी संग्राम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी ली।मृतकों के पास से मिले एक शादी के कार्ड के आधार पर दो की पहचान हुई है। मरने वालों में रविन्द्र पुत्र ओमप्रकाश, दिनेश पुत्र किशन और मोनू पुत्र सुंदर निवासीगण भोजपुर जिला गाज़ियाबाद है। तीनो लोग टाटा मैजिक से मेडिकल बायो वेस्टेज ले जाने का काम करते थे।
शहर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वे बिजनौर के लिए रवाना हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।