Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजगढ़ रेंज में सागौन पर चली माफिया की कुल्हाड़ी

मंडावली (बिजनौर) : भाजपा सरकार में भी रिजर्व फारेस्ट में पेड़ों का अवैध कटान रुकने का न

By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 06:08 PM (IST)
Hero Image
राजगढ़ रेंज में सागौन पर चली माफिया की कुल्हाड़ी

मंडावली (बिजनौर) : भाजपा सरकार में भी रिजर्व फारेस्ट में पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। माफिया लगातार वन अफसरों की मिलीभगत से पेड़ों का कटान कर जंगल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राजगढ़ वन रेंज के अंतर्गत लकड़ी माफिया ने सागौन के छह पेड़ों पर आरी चलवा दी। लकड़ी माफिया दो पेड़ों की डाट जंगल में ही छोड़ गए। नजीबाबाद रिजर्व फारेस्ट में राजगढ़ वन रेंज की कक्ष संख्या चार में गुरुवार की रात्रि लकड़ी माफिया ने सागौन के छह पेड़ों पर आरी चलवा दी। चार पेड़ों की डाल को लकड़ी माफिया ने ठिकाने लगा दिया, जबकि दो पेड़ों की डाल जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए। पता चलने पर रेंज के अफसरों ने मौका-मुआयना किया। वन विभाग के अफसर मामले की जांच में जुट गए हैं। काटे गए पेड़ों की कीमत लाखों रुपये की है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही पेड़ों का कटान किया गया है। उल्लेखनीय है कि नजीबाबाद रिजर्व फारेस्ट की सभी रेंज में कई बार पेड़ों के कटान के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक लकड़ी माफिया वन विभाग के हत्थे नहीं चढ़ा है।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

राजगढ़ वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ों के कटान की सूचना देने पर पर रेंज के कर्मचारी झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी देते हैं। कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को पेड़ों का कटान होने की सूचना दी, लेकिन रेंज के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे दी। इस पर ग्रामीणों ने पेड़ों की कटान की सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों को दी है। उधर इस संबंध में डीएफओ उदयवीर ¨सह का कहना है कि मौके पर टीम भेजी गई है। यदि कोई वन कर्मी इस मामले में संलिप्त मिलता है, तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

यह विडियो भी देखें