बढ़ी मियाद ने बढ़ाया डायनासोर पार्क का रोमांच
धामपुर(बिजनौर) : बढ़ी मियाद के साथ धामपुर में चल रहे ट्रेड फेयर में डायनासोर पार्क का
By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Mar 2018 10:10 PM (IST)
धामपुर(बिजनौर) : बढ़ी मियाद के साथ धामपुर में चल रहे ट्रेड फेयर में डायनासोर पार्क का रोमांच भी बढ़ गया है। बड़ी संख्या में युवा, बच्चे और महिलाएं आयोजन में पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी बच्चों एवं महिलाओं की भीड़ मेले में उमड़ी और खरीदारी के साथ ही झूलों का आनंद लिया।
इंवेंटस पैराडाइज व मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण के संयोजन में स्थानीय नगीना मार्ग स्थित केएम इंटर कॉलेज खेल मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है। बीती 16 मार्च से शुरु हुए इस आयोजन की अवधि अब चार अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। आयोजन में धामपुर समेत आस-पास इलाकों से भी भारी भीड़ उमड़ रही है। फेयर में डायनासोर पार्क, भूत बंगला, हंसी घर, ऊंट की सवारी, बुल राइ¨डग सभी को रोमांचित कर रही है। इसके अलावा अनूठे हस्तशिल्प व खाद्य उत्पादों की खरीद व राजस्थानी व्यंजनों का जायका भी आम लोग ले रहे हैं। फेयर की अवधि बढ़ाए जाने से आम लोगों में भी उत्साह है। परीक्षा व नवरात्र पर्व के चलते अभी तक आयोजन में शामिल नहीं हो पाने वाले लोगों की भीड़ यहां उमड़ रही है। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, एसडीएम आजाद भगत ¨सह, धामपुर शुगर मिल के ईपी संदीप शर्मा, अपर महाप्रबंधक प्रशासन विजय गुप्ता, भाजपा नेता राममोहन अग्रवाल, रवि चौधरी आदि ने भी ट्रेड फेयर का अवलोकन कर आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने इसे मनोरंजन के साथ ही ज्ञानवर्धन का पर्याय भी बताया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।