Dhampur Accident: भयंकर हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात की मौत, बुरी तरह पिचक गया टेंपो; CM Yogi की प्रतिक्रिया
धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर शुक्रवार रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक टेंपो को टक्कर मार दी जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतकों में छह रिश्तेदार थे जबकि टेंपो चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार सवार दो लोग भी घायल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
संवाद सहयोगी, धामपुर (बिजनौर)। धामपुर क्षेत्र हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दुर्गा विहार बाइपास के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार दूल्हा-दूल्हन सहित सात लाेगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह लोग आपस में रिश्तेदार थे। टेंपो चालक ने सीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वजन मेरठ ले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अहमद पांच दिन पहले अपने बेटे विशाल का निकाह करने के लिए झारखंड के जिला देवघर थाना मघुपुर क्षेत्र के गांव पतवाबाद कुछ रिश्तेदारों के साथ गए थे। यहां उन्होंने अलीमुद्दीन की बेटी खुशी से बेटे का निकाह कराया और शुक्रवार की रात ट्रेन से मुरादाबाद आ गए। मुरादाबाद से देर रात कोई वाहन न मिलने पर खुर्शीद ने मुरादाबाद के थाना काठ क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी अजब सिंह का टेंपो किराए पर ले लिया।
मृतक दूल्हा विशाल अहमद व दुल्हन खुशी।
टेंपो में सवार होकर जा रहे थे तीबड़ी
सभी टेंपो में सवार होकर गांव तीबड़ी के लिए रवाना हुए। रात में ढ़ाई बजे जब टेंपो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर में दुर्गा विहार बाईपास के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।धामपुर में हुए हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त आटो। जागरणटक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो में सवार 65 वर्षीय खुर्शीद, 22 वर्षीय बेटा विशाल, नव विवाहिता 22 वर्षीय खुशी, खुर्शीद का साडू हल्दौर क्षेत्र के गांव खारी निवासी 40 वर्षीय मुमताज, उसकी पत्नी 32 वर्षीय रूबी और बेटी 10 वर्षीय बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई।
धामपुर में सात लोगों की मौत के बाद बिजनौर के पोस्टमार्टम हाउस पर गमजदा खड़े स्वजन। जागरणसूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक अजब सिंह की सीएचसी उपचार के लिए भेजा। यहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हुई। उधर, कार चालक सुहेल पुत्र हबीब अल्वी व अमन पुत्र मिर्जा इमरान निवासी मोहल्ला कोटरा, थाना शेरकोट भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव खारी में मृतक मुमताज के घर पर विलाप करती महिलाएं। जागरणबाद में स्वजन दोनों को उपचार के लिए मेरठ ले गए। घटना की सूचना पर सीएचसी में एसपी अभिषेक झा, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, एसडीएम धामपुर आदि अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर के समय डीएम अंकित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक खुर्शीद के बेटे बिलाल की तहरीर पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
धामपुर में हुए हादसे में क्षतिग्रस्त क्रेटा कार। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।