Move to Jagran APP

धामपुर मिल ने की पेराई सत्र समाप्ति की घोषणा

धामपुर शुगर मिल ने की पेराई सत्र समाप्ति की घोषणा

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 10:36 PM (IST)
Hero Image
धामपुर मिल ने की पेराई सत्र समाप्ति की घोषणा

धामपुर मिल ने की पेराई सत्र समाप्ति की घोषणा

बिजनौर, जागरण टीम। धामपुर शुगर मिल ने पेराई सत्र 2021-22 की समाप्ति की घोषणा कर दी है। बुधवार देर रात से मिल बंद हो जाएगी। इस बार मिल 215 दिन चली तथा 244 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। वहीं अफजलगढ़ मिल ने 25 मई व स्योहारा शुगर मिल ने 31 मई को पेराई सत्र समाप्त कर दिया था। तहसील क्षेत्र में धामपुर, स्योहारा व अफजलगढ़ तीन शुगर मिल हैं। इन मिलों ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में पेराई सत्र 2021-22 शुरु कर दिया था। धामपुर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक आेमवीर सिंह ने बताया कि धामपुर मिल इस बार 215 दिन चली है तथा 244 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की गई है। उन्होंने बताया कि धामपुर मिल ने सबसे अधिक पेराई की है, पेराई सत्र बह़ुत अच्छा रहा। इसमें किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। इसके लिए क्षेत्र के किसान भी बधाई के पात्र हैं। पूरे सीजन में उनका भी पूरा सहयोग रहा है। वहीं स्योहारा शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र 31 मई की देर रात समाप्ति की घोषणा कर दी है। गन्ना महाप्रबंधक बलवंत सिंह ने बताया कि पेराई सत्र में किसानों का भरपूर सहयोग रहा है। ------ 17 मई तक का किया भुगतान धामपुर शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस बार किसानों को 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान किया गया है। किसानों को गन्ना भुगतान में कोई दिक्कत नहीं आने दी गई। बताया कि अब मिल ने 17 मई तक का गन्ना भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।