Move to Jagran APP

चिकित्सकों ने मनाया होम्योपैथिक दिवस

होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार शाम होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। साथ ही होम्योपैथिक के जनक डा. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 10:29 PM (IST)
Hero Image
चिकित्सकों ने मनाया होम्योपैथिक दिवस

बिजनौर, टीम जागरण। होम्योपैथिक डाक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार शाम होम्योपैथिक दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। साथ ही होम्योपैथिक के जनक डा. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी में चिकित्सकों ने डा. सैमुअल के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

रविवार शाम प्रयास अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों ने होम्योपैथिक के जनक डा. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा. दिनेश कुमार ने उनके बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवाई बीमारी को दबाती नहीं है, बल्कि उसे जड़ से खत्म कर देती हैं। इस अवसर पर डा. धर्मवीर, डा. अंकुर वर्मा, डा. पीयूष गहलौत, डा. हिमांशु, डा. आरके वर्मा, डा. हरीशचंद्र उपाध्याय, डा. सुमन कौशिक, डा. अनुज वर्मा, डा. अवधेश, डा. खालिद, डा. आरती कौशिक, डा. शिवांशु सक्सेना, डा. आनंद अग्रवाल, डा. एके सक्सेना, डा. आरके वर्मा आदि मौजूद रहे। होम्योपैथी के लाभ के बारे में बताया

होम्योपैथिक एसोसिएशन बिजनौर ने विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथी के जनक डा. हनीमैन के 267वें जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया गया। मुख्य अतिथि डा.रमेश तोमर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव मरीजों का उपचार करना चिकित्सक का धर्म है। कोरोना के समय चिकित्सकों ने अपना धर्म निभाया है। अध्यक्ष डा.शूरवीर सिंह ने बताया कि होम्योपैथी सर्वसुलभ एवं दुष्प्रभाव रहित चिकित्सा पद्धति है। कोरोना में भी होम्योपैथी दवाइयों ने अच्छा काम किया है और लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई है। सचिव डा. नीरज कुमार ने कहा कि होम्योपैथी से पुरानी व जटिल बीमारियों का उपचार भी संभव है। इस दौरान डा. स्नेह प्रताप, डा. अंतरिक्ष छिल्लर, डा. ब्रजवीर सिंह, डा. युवराज सिंह, डा. संजीव, डा.अमित राणा, डा. विनोद सिंह, डा. राहुल त्यागी, डा. सुमित विश्नोई, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।