निर्धारित लक्ष्य को पाने का संघर्ष करें छात्र
बिजनौर: भुइयार एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समा
By JagranEdited By: Updated: Sun, 24 Jun 2018 10:13 PM (IST)
बिजनौर: भुइयार एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के 250 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करें। कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, जरूरत है तो उसे प्राप्त करने के लिए लगन और हिम्मत की।
रविवार को राज मिलन बैंक्वेट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के लेखाकार दयाराम ¨सह भामड़ा ने कहा कि हमें स्वयं को बदलना होगा और आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान करें। अधीक्षक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क केपी ¨सह, बैंक प्रबंधक केपी ¨सह, पूर्व प्रबंधक डालचंद, समाजसेवी मान ¨सह भुइयार, नीलम भुइयार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि केवल अधिक अंक प्राप्त करना ही सफलता नहीं है बल्कि जीवन में चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ने की ताकत जुटानी है। समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, महासचिव केशव शरण तथा कोषाध्यक्ष तेजपाल ¨सह ने बताया कि समिति चार वर्षो से मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं समिति से जुड़े हैं। इस अवसर पर इंटर में अधिक अंक प्राप्त करने वाली शिवानी ¨सह, प्रतीक्षा, किनित कुमार, हाईस्कूल के स्वाति, यशिका, आयुष वंशीवाल, एवं अभिषेक को एक-एक साईकिल, प्रमाण पत्र, ट्रॉफी तथा सामान्य ज्ञान पुस्तक प्रदान की गई। कुल 250 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुभाष कुमार, मेहर ¨सह ठेकेदार, पूर्व प्रधानाचार्य ओमपाल ¨सह, संदीप कुमार, पंकज जायसवाल, भोपाल ¨सह, राहुल कुमार, कामेंद्र ¨सह, टीकम ¨सह, हरिप्रकाश, खजान ¨सह, रावेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार आदि ने विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रपाल ¨सह ने तथा संचालन राजेंद्र ¨सह एवं केशव शरण ने किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।