खासपुरा में भाजपा-सपा समर्थकों में पथराव
हल्दौर (बिजनौर) ग्राम खासपुरा में भाजपा व सपा समर्थकों में पथराव व मारपीट हुई। पथराव में कई वाहन क्ष
By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 09:55 PM (IST)
हल्दौर (बिजनौर) ग्राम खासपुरा में भाजपा व सपा समर्थकों में पथराव व मारपीट हुई। पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने गुरुद्वारे पर पथराव कर कई वाहनों को तोड़ दिया। आरोप है कि नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत करने से नाराज दूसरे पक्ष ने हमला बोला है। पुलिस का कहना है कि बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है।
खासपुरा से गुरुवार की शाम दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव में स्थित गुरुद्वारा साहब पर पथराव कर गुरुद्वारे की मारुति वैन क्षतिग्रस्त कर दी। आरोप है हमलावर पक्ष के ग्रामीणों ने दहशत फैलाने के लिए पथराव के साथ साथ हवाई फाय¨रग भी की। पथराव में गुरुद्वारे की मारुति वैन सहित मनोज ¨सह, जसबीर ¨सह व चरनजीत ¨सह बाइक व एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। उधर, आरोपी पक्ष की महिलाओं ने बताया कि सिख समुदाय के कुछ युवक दोपहर को अर्द्धनग्न अवस्था में उनके मोहल्ले में नारेबाजी कर रहे थे। जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दूसरे पक्ष ने मारपीट कर दी। देखते-देखते मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया। सिख समुदाय का आरोप है कि उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक नईमुल हसन का स्वागत किया था। इस पर खफा दूसरे पक्ष ने पथराव किया। हालांकि थाने में दी तहरीर में सिख समुदाय के लोगों ने बच्चों के विवाद में प्रधान पक्ष पर पथराव करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सतेंद्र भड़ाना ने बताया कि स्थिति शांत है। बच्चों के विवाद में झगड़ा हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
----------- बिज-21 भाजपा समर्थक ने मुस्लिम परिवार के घर पर हमला
नूरपुर: गुरुवार को उपचुनाव में सपा गठबंधन के प्रत्याशी की जीत की खुशी मनाते हुए स्थानीय मोहल्ला इस्लामनगर में दर्जनों युवकों ने बाइकों पर जुलूस निकाल रहे थे। आरोप है कि भाजपा समर्थक जाहिद के घर के सामने नारेबाजी शुरू कर दी और प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घर में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक हमलावर फरार हो गए। जाहिद की ओर से गुलफाम, सद्दीक पुत्र नजीर, सलीम पुत्र सद्दीक, आबिद पुत्र सफी, शकील पुत्र सफी, जरीफ पुत्र शरीफ, रहीस पुत्र शरीफ, शाहिद पुत्र सदाकत, वक्कार पुत्र कालू शाह, सलीम समेत एक दर्जन से अधिक युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी सुमन ¨सह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ------
हिजमं के कार्यकर्ता से मारपीट नूरपुर: गुरुवार को करीब तीन बजे नहटौर से अपने घर लौट रहे कस्बे के मोहल्ला रामनगर निवासी ¨हदू जागरण मंच के कार्यकर्ता अनुज चौधरी ने रामलीला मैदान के सामने खड़े एक शिकंजी के ठेले को हटाने के लिए बाइक का हॉर्न बजाया। आरोप है कि ठेला मालिक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और अनुज का मोबाइल छीन लिया। अपना विधायक होने की बात कहते हुए पीछे जाने की बात कही। अनुज ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। थाना प्रभारी सुमन कुमार सिहं ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।