Move to Jagran APP

बिजएन-1,2, दो जून से कर सकेंगे ट्रेन में सफर

दो जून से कर सकेंगे ट्रेन में सफर नजीबाबाद जेएनएन। रेलवे ने एक मात्र ट्रेन से ही सही लेकिन जनपदवासियों को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रथम चरण में दो जून से काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 May 2020 06:02 AM (IST)
बिजएन-1,2, दो जून से कर सकेंगे ट्रेन में सफर

दो जून से कर सकेंगे ट्रेन में सफर

नजीबाबाद, जेएनएन। रेलवे ने एक मात्र ट्रेन से ही सही, लेकिन जनपदवासियों को कुछ राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रथम चरण में दो जून से काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ छिड़ी जंग में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को पहली बार रेलवे की आरक्षण बुकिग विडो खुली, लेकिन यहां दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। एक भी व्यक्ति आरक्षण कराने नहीं पहुंचा। बुकिग क्लर्क ने बताया कि पूर्व में कराए जा चुके आरक्षण को रद कराकर धनराशि रिफंड लेने के संबंध में लोग पहुंचते रहे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। दरअसल, रेलवे ने पुराने आरक्षण रद कर धनराशि रिफंड करने की व्यवस्था 25 मई के बाद की है। वहीं, उच्चाधिकारियों से प्राप्त गाइड लाइन का अवलोकन कर स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दो जून से फिलहाल एकमात्र ट्रेन काठगोदाम-देहरादून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है। यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य पांच दिन चलेगी। काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन (2092 डाउन) सुबह 9:55 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 9:57 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी, जबकि देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन (2091 अप) शाम 6:28 बजे नजीबाबाद पहुंचकर 6:30 बजे काठगोदाम के लिए रवाना होगी। -रेल यात्रा की यह

रहेगी खास बात

आरक्षण कंफर्म होने पर ही यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

ट्रेन के समय से करीब डेढ़ घंटा पहले स्टेशन पहुंचना होगा।

वेटिग वाले यात्री ट्रेन में सफर के लिए अधिकृत नहीं होंगे।

वेटिग में बुकिग पर चार घंटे पहले कंफर्म की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।