Move to Jagran APP

Haldwani Violence: हल्द्वानी बवाल पर मोहम्मद आजाद ने फेसबुक पर डाली ऐसी पोस्ट, पुलिस गई पुलिस, अब...सलाखाें के पीछे आरोपित

Bijnor Crime News In Hindi हल्द्वानी घटना को लेकर भड़काऊ पोस्ट का स्क्रीन शाट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। एक व्यक्ति ने सोमवार को पोस्ट का स्क्रीन शाट बिजनौर पुलिस के एक्स हैंडलर पर ट्वीट किया। जिसके बाद साइबर टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह पोस्ट मोहम्मद आजाद की फेसबुक आइडी से की गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 13 Feb 2024 11:26 AM (IST)
Hero Image
हल्द्वानी की घटना पर फेसबुक पर भडकाऊ पोस्ट, आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, बिजनौर। हल्द्वानी की घटना को लेकर फेसबुक पर एक युवक ने भडकाऊ पोस्ट की है। साइबर टीम ने जांच के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

मोहम्मद आजाद को किया गिरफ्तार

मोहम्मद आजाद शहर कोतवाली के गांव दीदा नंगला का रहने वाला है। पुलिस ने मोहम्मद आजाद पुत्र रशीद के खिलाफ शहर कोतवाली में अलग-अलग संप्रदाय के बीच वैमनस्य फैलाने व आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ेंः UP News: इस जिले में पोस्टमार्टम हाउस पर मिलता है लाशाें पर डिस्काउंट!, दो हजार के सौदे में 500 की छूट

कार्यवाहक शहर कोतवाल नरेशपाल ने बताया कि आरोपित मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल बरामद कर लिया है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले नजीबाबाद और शेरकोट में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो आरोपित जेल जा चुका है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि साइबर टीम इंटरनेट मीडिया की साइट पर नजर रख रही है। आपत्तिजनक या भडकाऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।