Move to Jagran APP

IPS ऑफिसर अभिषेक झा का ताबड़तोड़ एक्शन, शिवालाकलां थानाध्यक्ष को हटाया; दो चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

शिवालाकलां एसओ ब्रजकिशोर शर्मा को लापरवाही के चलते हटाकर वीरेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया। जाटान और नींदडू चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया। दूसरी ओर ढेला अहीर गांव में हत्या के बाद स्वजन ने मृतक की पत्नी के लिए नौकरी और मुआवजे की मांग पर 20 घंटे तक शव नहीं दफनाया। एएसपी के आश्वासन के बाद शाम को अंतिम संस्कार हुआ भारी पुलिस बल तैनात रहा।

By Birendra Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Nov 2024 07:19 PM (IST)
Hero Image
IPS ऑफिसर अभिषेक झा - फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। एसपी अभिषेक झा ने शुक्रवार को पुलिसकर्मियों पर गाज गिरा दी। शिवालाकलां एसओ ब्रजकिशोर शर्मा को हटा दिया गया है। उनकी जगह बबनपुरा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार को शिवालाकलां थानाध्यक्ष बनाया गया है। काम के प्रति लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा जाटान चौकी इंचार्ज राजीव सिंह और नींदडू चौकी इंचार्ज ललित मोहन शर्मा को लाइन हाजिर किया गया है। दारोगा अंकुर पाल को जाटान चौकी इंचार्ज बनाया गया है। शादाब को बबनपुरा चौकी इंचार्ज का दायित्व सौंपा गया है।

एएसपी के आश्वासन पर माने स्वजन, देर शाम किया गया अंतिम संस्कार

बिजनोर के नूरपुर से जुड़े एक अन्य मामले में ढेला अहीर गांव में हुई कोमल की हत्या के बाद स्वजन के मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी तथा नकद मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ने से शव 20 घंटे तक गांव में रखा रहा। दिन भर की जद्दोजहद के बाद एएसपी ग्रामीण के शासन से आर्थिक मदद दिलाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आश्वासन पर आखिरकार स्वजन मान ही गए।

इसके बाद शुक्रवार की देर शाम गांव के श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र के गांव ढेली अहीर निवासी 35 वर्षीय कोमल पर गांव निवासी हरिओम सैनी ने मंगलवार को देर शाम अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर घायल कर दिया था। गुरुवार को कोमल की मुरादाबाद के कोसमोस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गुरुवार की देर शाम शव गांव पहुंचने पर स्वजन एवं ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव धामपुर-नूरपुर रोड पर रख कर जाम लगा दिया था।

एएसपी ग्रामीण रामअर्ज सिंह के समझाने पर एक घन्टे बाद जाम खोला दिया था लेकिन शव का अंतिम संस्कार नही किया था। शुक्रवार की सुबह भी मृतक के स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। स्वजन नकद मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नोकरी दिलाने तथा हत्या में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।

दोपहर से गांव में कैम्प किये एएसपी ग्रामीण एवं मृतक के स्वजन तथा ग्रामीणों के बीच लगभग एक घंटे से अधिक चली वार्ता के बाद एएसपी ग्रामीण द्वारा मृतक के स्वजन को सरकारी सहायता दिलाने तथा हत्या में शामिल अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया गया तब कही जाकर शाम पांच बजे गांव के शमशान घाट पर मृतक कोमल का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार होने तक गांव में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अंतिम संस्कार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।