Move to Jagran APP

Kisan Express: 14 बोगी इंजन के साथ और 8 स्योहरा स्टेशन पर रह गईं, पुलिस भर्ती के 200 परीक्षार्थी बसों से भेजे

बिजनौर के स्योहरा रेलवे स्टेशन के पास घटी घटना में किसान एक्सप्रेस कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। किसान एक्सप्रेस में 22 बोगियां थीं। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की खबर पर तत्काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सक्रिय हुए। ट्रेन में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी थे जिन्हें पहुंचाने के लिए प्रबंध किए गए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 25 Aug 2024 11:43 AM (IST)
Hero Image
किसान एक्सप्रेस स्योहरा स्टेशन पर दो हिस्सों में बंटी।
संवाद सूत्र जागरण स्योहारा (बिजनौर)। पंजाब के फिरोजपुर से धनबाद के लिए जा रही किसान एक्सप्रेस (13308 डाउन) के एक बोगी का रविवार तड़के थाना स्योहारा के गांव रायपुर के पास अचानक कपलिंग टूट गया, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन में कुल 22 बोगियां थीं, कपलिंग टूटने से 14 बोगी इंजन के साथ स्योाहरा स्टेशन पर पहुंच गई, जबकि बाकी आठ वहीं पर रह गईं।

सूचना पर एएसपी पूर्वी, सीओ व एसडीएम धामपुर सहित आरपीएफ व जीआरपी कर्मी मौके पर पहुंचे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लगभग साढ़े तीन घंटे बाद 21 बोगी के साथ ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया। एक बोगी स्योहारा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा देने मुरादाबाद व बरेली जा रहे लगभग 200 परीक्षार्थियों को पुलिस ने रोडवेज बसों में रवाना कराया।

अचानक से टूटा कपलिंग

पंजाब के फिरोजपुर से चल कर धनबाद को जाने वाली 13308 डाउन किसान एक्सप्रेस रविवार तड़के धामपुर स्टेशन से स्योहारा की ओर जा रही थी। स्योहारा में ट्रेन के पहुंचने का समय रात दो बजकर 40 मिनट है, लेकिन ट्रेन लगभग पौने दो घंटे देरी से चल रही थी। बताया गया है कि धामपुर स्टेशन से निकल कर जब किसान एक्सप्रेस थाना स्योहारा के गांव रायपुर के पास पहुंची तो अचानक बोगी नंबर एस-3 व एस-4 का कपलिंग टूट गया। जिससे बाेगी एस-4 सहित पीछे की आठ बोगी वहीं रुक गईं, जबकि 14 बोगी इंजन के साथ चली गईं।

ट्रेन रायपुर से लगभग चार किलोमीटर दूर जाकर तड़के लगभग चार बजे स्योहारा स्टेशन पर रुकी। जहां लोको पायलट व गार्ड ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर धामपुर से एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, एसडीएम धामपुर रितू रानी, सीओ सरवम सिंह और थाना धामपुर व स्योाहरा के प्रभारी सहित जीआपी व आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे।

ट्रेन को साढ़े तीन घंटे बाद रवाना किया गया, कोई हताहत नहीं 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के चलने के दौरान सभी बोगियों में प्रेशर एक समान रहता है। कपलिंग टूटने या अन्य कोई समस्या आने परअचानक प्रेशर टूट जाता है, जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगते हुए चालक को पता लग जाता है। रविवार तड़के गांव रायपुर के पास जब कपलिंग टूटा तो प्रेशर कम होने से ट्रेन के चालक केके रस्तोगी को पता लग गया था, लेकिन ब्रेक लगते-लगते ट्रेन लगभग चार किलोमीटर दूर स्योहारा स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। अधिकारियों के पहुंचने पर कपलिंग टूटी हुई बोगी काे अलग करके अन्य बोगियों को जोड़कर लगभग साढ़े तीन घंटे बाद साढ़े सात बजे रवाना किया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

कपलिंग टूटने के बाद बोगी देखते हुए लोग।

परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, बसों से रवाना किया 

इस समय प्रदेश में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते किसान एक्सप्रेस में भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बैठे थे, जो मुरादाबाद और बरेली में परीक्षा देने जा रहे थे। ट्रेन खराब होने से परीक्षा छूटने के डर के चलते परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। जिस पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लगभग 200 परीक्षार्थियों को गांव के बाहर से रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ेंः Etah News: बड़ा घर और उसमें थार...सपना पूरा करने जयपुर पहुंच गईं कक्षा सात की तीन छात्राएं, युवक ने दिखाई सूझबूझ

ये भी पढ़ेंः UP पुलिस भर्ती: टॉयलेट में गूगल से आंसर देख रही थी! सेनेटरी पैड में मोबाइल छिपाकर केंद्र के अंदर पहुंची अभ्यर्थी

कपलिंग खुला या टूटा, इसकी होगी जांच 

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि कपलिंग अलग होने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी। उन्होंने बताया कि कप्लिंग टूटी हुई बोगी को स्योहारा स्टेशन पर ही रोका गया है। कपलिंग बदलकर बाकी बोगियों को जोड़ कर सकुशल रवाना कर दिया गया था, कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कपलिंग टूटा है या खोला गया है, इसकी जांच कराई जाएगी।

बोगी में डिसकप्लिंग (कप्लिंग अलग होने) से किसान एक्सप्रेस की बोगियां अलग हो गई थीं। आठ बोगी पीछे छूट गई थीं। घटना में कोई हताहत नहीं है, सुबह लगभग साढ़े सात बजे ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया है। कपलिंग की जांच भी कराई जाएगी।  आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल।

अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई थी। ट्रेन को सकुशल रवाना कर दिया गया था। ट्रेन में लगभग 200 परीक्षार्थी थे, जिन्हें रोडवेज बसों में बैठाकर मुरादाबाद व बरेली के लिए रवाना कर दिया गया था। --रितु रानी, एसडीएम धामपुर। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।