पानी की टंकी में लीकेज, रास्ते में जलभराव
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बादशाहपुर में लाखों रुपये की लागत से पानी की टंकी बनी है। जिसका पानी छह गांवों में सप्लाई होता है। राजारामपुर बादशाहपुर रघुनाथपुर डैबलगढ़ खानपुर दुल्ली किशनबास गांवों में जाता है ।
बिजनौर, टीम जागरण। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बादशाहपुर में लाखों रुपये की लागत से पानी की टंकी बनी है। जिसका पानी छह गांवों में सप्लाई होता है। राजारामपुर, बादशाहपुर, रघुनाथपुर, डैबलगढ़ ,खानपुर दुल्ली, किशनबास गांवों में जाता है । सड़क में नीचे दबे टंकी के पाइप कई जगह से लीकेज हो रहे हैं। हर समय पानी रिसाव होता रहता है। सड़कों पर पानी भरा रहता है। आने- जाने वाले ग्रामीणों को सड़क से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस बारे में ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया है। ग्राम प्रधान पति मुला सिंह ने बताया की कई बार लीकेज पाइप को ठीक कराया गया है, लेकिन सड़क के नीचे दबे पाइप का जोड़ सही नही लगाया गया है। जिससे कही ना कही पाइप लीक होने से सड़क पर जल भराव हो जाता हैं । जल्द ही इसे ठीक करा दिया जाएगा। शिव दुर्गा मंदिर पर लगाया भंडारा
कोतवाली देहात : गांव शादीपुर के बिजली घर के निकट स्थित शिव दुर्गा मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ कर विश्व शांति की प्रार्थना की गई।