Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : बालक पर किया गुलदार ने हमला, मां ने शोर मचाया... ग्रामीण भी आ धमके तो बालक को छोड़ भागा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:45 PM (IST)

    Bijnor News मंडावर के एक खेत में मां के पास बैठे छह साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। मां के शोर मचाने और किसानों के आने से बच्चे की जान बच गई। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    मां के पास बैठे बालक को गुलदार ने हमला कर किया घायल। जागरण

    संवाद सूत्र, मंडावर, (बिजनौर)। खेत में मां के पास बैठे बालक पर बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया। बालक की मां के शोर मचाने और किसानों के घटनास्थल पर आने से गुलदार बालक को छोड़कर भाग गया। बालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की टीम ने खेतों में कांबिंग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव किशनवास निवासी नौबहार सिंह रविवार को पत्नी ब्रह्मवती और छह वर्षीय बेटे भव्य कुमार के साथ खेत पर गए थे। खेत पर काम करने के दौरान नौबहार सिंह पास में खड़े हैंडपंप से पानी भरने चले गए। इस बीच भव्य अपनी मां के पास बैठा था। अचानक गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने भव्य पर हमला बोल दिया और भव्य को जबड़े में भरकर ले जाने का प्रयास करने लगा।

    ब्रह्मवती देवी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर नौबहार सिंह व बाकी किसान भी शोर मचाते हुए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। किसानों को आता देखकर गुलदार भव्य को छोड़कर फिर से गन्ने के खेत में जा घुसा। स्वजन ने घायल भव्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी छाती पर गुलदार का दांत लगने से गहरा जख्म हुआ है। क्षेत्रीय वनाधिकारी महेशचंद्र गौतम टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चे की स्थिति की जानकारी ली। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर कांबिंग भी की।

    मासूम को मार डाला था गुलदार ने : 30 जून को गुलदार ने घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गुलदार ने गांव कोहरपुर निवासी राजकुमार के दो वर्षीय पुत्र मयंक को मार डाला था। मयंक खेत में एक ओर बैठा था और उसके माता पिता काम कर रहे थे। वहां गुलदार अब तक नहीं पकड़ा गया है। वन विभाग द्वारा किसानों से बच्चों को खेतों में न ले जाने को कहा जा रहा है।

    सहायक वन संरक्षक ज्ञान सिंह का कहना है कि किसान खेतों में बच्चों को न लेकर जाएं। गुलदार की तलाश में कांबिंग कराई जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगवाया जाएगा।