Move to Jagran APP

Bijnaur News : सड़क पर आए गुलदार से टकराकर बाइक सवार लाइनमैन गिरा, गांव में खूंखार जानवर की दहशत

Bijnaur News in Hindi वहीं सोमवार की रात आठ बजे आदिल लाइन ठीक करके उमरपुर से अपने गांव लौट रहा था। इस बीच जब वह उमरपुर के आगे गांव की सड़क पर पहुंचा तो अचानक खेत से भाग कर निकला गुलदार उसकी बाइक टकरा गया। जिससे आदिल बाइक सहित नीचे गिर गया। गुलदार भी खेत में जाकर रुक गया।

By Rahul Shyam Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया है।
संवाद सूत्र, शेरकोट। गांव उमरपुर से विद्युत लाइन ठीक करके लौट रहे एक लाइनमैन की बाइक के आगे अचानक खेत से निकलकर एक गुलदार आ गया। जिससे बाइक उससे टकरा कर गिर गई। गनीमत रही कि गुलदार ने बाइक सवार पर हमला नहीं किया। पीछे से आए अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार खेत में भाग गया।

क्षेत्र के गांव तिपरजोत निवासी माेहम्मद आदिल शेरकोट के ग्रामीण क्षेत्र में लाइनमैन के रूप में तैनात है। सोमवार की रात आठ बजे आदिल लाइन ठीक करके उमरपुर से अपने गांव लौट रहा था। इस बीच जब वह उमरपुर के आगे गांव की सड़क पर पहुंचा तो अचानक खेत से भाग कर निकला गुलदार उसकी बाइक टकरा गया। जिससे आदिल बाइक सहित नीचे गिर गया। गुलदार भी खेत में जाकर रुक गया। जिससे भयभीत हुए आदिल ने शोर मचा दिया।

इसी दौरान पीछे कुछ अन्य ग्रामीण भी बाइकों पर आ रहे थे, उन्होंने शोर मचाया। जिससे गुलदार खेत में भाग गया। गनीमत रही कि गुलदार ने आदिल या अन्य लोगों पर हमला नहीं किया। बाद में सभी लोग वहां से गांव की ओर बाइक लेकर चले गए। ग्रामीण सौरभ कुमार, कृष्ण कुमार, सद्दाम, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि गांव में आबादी क्षेत्र और जंगल में बार बार गुलदार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।