Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव को किया चैलेंज, कहा- उनकी हिम्मत नहीं है कि बिजनौर में…
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत ने शुक्रवार को किसान इंटर कॉलेज मंडावली और कड़ा वाजिदपुर में हुई जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए की उनकी हिम्मत नहीं कि वह बिजनौर में कार्यक्रम करें। ऐसा लगता है कि कुश्ती से पहले पूरा विपक्ष चारों खाने चित्त हुआ है लेकिन विपक्ष को चारों खाने चित्त करने में मतदाताओं की अहम भूमिका होगी।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत ने शुक्रवार को किसान इंटर कॉलेज मंडावली और कड़ा वाजिदपुर में हुई जनसभा में कहा कि विपक्ष की हिम्मत नहीं बन पा रही कि यहां उनका कोई कार्यक्रम हो, जबकि गठबंधन दल भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है।
अखिलेश को किया चैलेंज
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए की उनकी हिम्मत नहीं कि वह बिजनौर में कार्यक्रम करें। ऐसा लगता है कि कुश्ती से पहले पूरा विपक्ष चारों खाने चित्त हुआ है, लेकिन विपक्ष को चारों खाने चित्त करने में मतदाताओं की अहम भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि मौसम ने उन्हें याद दिलाया कि वह 2004 में इसी गांव में आए थे और निशाना भी लगाया था। उस वक्त उन्होंने दस अंकों का निशाना लगाया था, लेकिन अब 19 अप्रैल को क्षेत्र की जनता को निशाना लगाना है।
‘व्यवस्था में रहकर समस्या का समाधान’
चुनाव में विपक्ष के हौसले पस्त हैं, अभी तक विपक्ष का कोई बड़ा नेता प्रचार को नहीं आया। इससे साफ जाहिर है कि पूरा विपक्ष कुश्ती से पहले ही चारों चित्त हो गया। उन्होंने कहा कि वह अतीत और भविष्य की तस्वीर को देखकर एनडीए के साथ आए हैं।
उन्होंने कहा कि हम भी विपक्ष में रहे, लाठियां खाई और धरने प्रदर्शन किए। अब सड़क पर बैठकर पत्थर फेंकने से नहीं, बल्कि व्यवस्था में रहकर समस्या का समाधान कराने का काम करेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में कुटीर उद्योग और निवेश के लिए कालीन बिछा देंगे।
जयंत ने कहा कि रात में सपने सब देखते हैं, किंतु दिन में युवा सपने देखते हैं। युवा ऊर्जावान होते हैं, इसका उन्हें अनुभव है। चंदन चौहान को अनुभव है। वह लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जो संगठन कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करता, उस संगठन का भला नहीं होता। उन्होंने केंद्र सरकार की विश्वकर्मा समेत कई योजनाओं का जिक्र किया। सभा में दोनों दलों पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा ने इस सीट पर उतारा सबसे कम उम्र प्रत्याशी, लंदन से की है पढ़ाई.. पिता हैं विधायक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।