Love Story: आग का दरिया पार कर पाई मुहब्बत, थाने में पंचायत के बाद प्रेमी को मिली प्रेमिका, सात जन्मों के बंधन में बंधे अनीशा और सौरभ
Bijnor News In Hindi Today आग से झुलसे युवक की प्रेमिका संग हुई शादी रेहड़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को सोमवार सुबह वार्ता के लिए बुलाया लेकिन प्रेमी-प्रेमिका द्वारा ना मानने पर पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शादी के लिए मान गए। पास ही मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई युवक का अभी इलाज चल रहा है।
संवाद सूत्र, जागरण रेहड़। गांव कल्लूवाला में रविवार देर शाम प्रेमिका के घर में स्वयं को आग लगाने वाले युवक की सोमवार को झुलसी अवस्था में ही उसकी प्रेमिका के साथ शादी करवा दी गई।
कालागढ़ की हाइडिल कालोनी निवासी 25 वर्षीय सौरभ कुमार पुत्र खेमानंद ने रविवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे गांव कल्लूवाला में अपनी प्रेमिका 24 वर्षीय अनीशा पुत्री महावीर सिंह रावत के घर में स्वयं पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। किसी तरह प्रेमिका के घर वालों और ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई थी, लेकिन युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। पीएचसी से उसके रेफर कर दिया गया था, लेेकिन स्वजन ने निजी चिकित्सक से उसका इलाज कराया।
पुलिस ने दोनों पक्षाें में बातचीत
वहीं घटना के बाद सोमवार सुबह रेहड़ थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान भी युवक व युवती के परिवार वालों ने दोनों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी करने की जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में सहमति बनवाकर दोनों की शादी कराने को कहा। थाने के पास ही स्थिल पीपल वाले शिव मंदिर में सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे दोनों की शादी करा दी गई।Read Also: UP Crime: मौलवी 95 बच्चों की मदरसा में पढ़ाने की बात कर रहा था, उन्हें तस्करी कर ले जा रहे थे, समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासाथानाध्यक्ष धीरज सिंह साेलंकी ने बताया कि युवक युवती बालिग हैं, उनके परिवार में सहमति के बाद परिवार द्वारा शादी करा दी गई है, किसी परिवार ने तहरीर नहीं दी है।
Read Also: Agra Crime News: पत्नी के सामने शूटरों ने स्कूल प्रबंधक को मारी गोली, गर्दन में फंसी, सीसीटीवी में कैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।