Bijnor News: छात्रा से छेड़छाड़ के बाद मदरसा जामियातुल बनात दारूल उलूम सील, लड़की ने वीडियो किया था जारी
Molestation In Bijnor Madrasa Update News मुजफ्फरनगर में मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे। जिसके बाद प्रपत्र पूरे न मिलने पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कार्रवाई की। अभी बालिका वन स्टॉप सेंटर पर है उसे सोमवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश होना है। किशाेरी को काउंसलिंग के बाद स्वजन को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एसडीएम के नेतृत्व में मदरसा पहुंची विभिन्न विभाग के अधिकारियों की टीम ने जांच के बाद सील लगा दी। निरीक्षण में आलिम कोर्स के प्रपत्र नहीं मिले।
जांच में यह भी उजागर हुआ कि आसपास के जिलों की लगभग 250 छात्राएं मदरसे में बने छात्रावास में रहती हैं। इस पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसे में आलिम कोर्स से संचालित कक्षाएं और छात्रावास भी सील कर दिया।
पीड़िता के स्वजन ने कहा, दुष्कर्म हुआ
वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा कि मदरसे में उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया गया, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद से उनकी पुत्री को वन स्टॉप सेंटर में रखा है। पुलिस स्वजन को पीड़िता से मिलने भी नहीं दे रही है।ये था मामला
मदरसे में पढ़ने वाली मुजफ्फरनगर की एक छात्रा का वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें छात्रा ने मदरसा संचालक शहनवाज के पुत्र नावेद उर्फ उस्मान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को एसडीएम सदर मनोज कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने बुरहानुद्दीनपुर में संचालित मदरसा जामियातुल बनात दारूल उलूम को सील कर दिया। छात्रावास में रहने वाली छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ घर चली गईं।
ये भी पढ़ेंः हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज फिर मुश्किल में, धाेखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज; दारोगा और मुंशी निलंबित
ये भी पढ़ेंः UP Politics: विधानसभा उपचुनाव के लिए मायावती आज बनाएंगी रणनीति, पार्टी मुख्यालय में जुटेंगे प्रदेश के पदाधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।