जंगल जा रहे थे कई किसान, झाड़ियों में दिखाई दी ऐसी चीज- देखते ही फटी रह गईं सभी की आंखें
पेराई सत्र शुरु होने से गन्ने की छिलाई का काम चल रहा है। वहीं इस समय किसान गेहूं की बुआई की तैयारियों में लगा है। लेकिन गुलदार के डर के चलते किसान जंगल जाने से कतरा रहे हैं। सोमवार सुबह टांडा निवासी रामवीर सिंह खेम सिंह नवलकिशोर राजीव आदि किसान खेतों में काम करने के लिए जंगल जा रहे थे।
संवाद सहयोगी, धामपुर। ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि इस समय खेती का काम तेजी से चल रहा है। इसके चलते किसानों को हर समय डर लगा रहता है।
सोमवार को जंगल जा रहे कुछ किसानों को रास्ते में गुलदार दिख गया। इस पर उन्होंने उल्टे पांव घर की दौड़ लगा दी। वहीं शेरकोट क्षेत्र के गांव में भी बाइक सवार एक व्यक्ति को सड़क पर गुलदार का जोड़ा व दो शावक दिखाई दिए। शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकले। गुलदार दिखने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। किसान बाहर जाने से कतरा रहे हैं। वन विभाग भी एलर्ट हो गया है।
गेहूं की बुआई में लगे हैं किसान
पेराई सत्र शुरु होने से गन्ने की छिलाई का काम चल रहा है। वहीं इस समय किसान गेहूं की बुआई की तैयारियों में लगा है। लेकिन गुलदार के डर के चलते किसान जंगल जाने से कतरा रहे हैं। सोमवार सुबह टांडा निवासी रामवीर सिंह, खेम सिंह, नवलकिशोर, राजीव आदि किसान खेतों में काम करने के लिए जंगल जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से कुछ दूरी पर जंगल में पहुंचं तो उन्हें खेत में गुलदार दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए जंगल में बिना काम किए ही घर वापस लौट आए।रात में भी दिखाई दिए गुलदार
वहीं शेरकोट क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी कृष्ण कुमार रविवार रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने पुत्र शिवम के साथ बाइक से गांव तिपरजोत से घर आ रहे थे। इस बीच जब यह लोग मिर्जापुर तिराहे के पास पहुंचे तो इन्हें वहां पर दो गुलदार तथा दो शावक बाइक की लाइट की रोशनी में दिखाई दिए।इस पर उन्होंने बाइक रोक दी तथा शोर मचा दिया। गनीमत रही कि वह गुलदार वहां से चले गए। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि टीम को भेजकर इसकी जानकारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम रात में गश्त कर रही है। कहा कि ग्रामीणों को भी जंगल जाते समय सतर्कता बरतनी चाहिए।
वन विभाग के अफसरों ने कहा है कि इस समय गुलदार जंगलों से आकर खेत की तरफ आए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों को सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि जंगल में अकेले ना जाएं। किसानों को ग्रुप में जाने की सलाह दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।