Move to Jagran APP

UP News: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार, दो युवकों की मौत; मेरठ-पौड़ी हाईवे पर हुआ हादसा

मेरठ-पौड़ी हाईवे पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार रात 12 बजे हुआ जब एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी शहर कोतवाली क्षेत्र में नेक्सा शोरूम के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह फंस गए।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:25 AM (IST)
Hero Image
मेरठ-पौड़ी हाईवे हुए हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
जागरण संवाददाता बिजनौर। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात 12 बजे एक तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई। भीषण हादसे में दो युवकों मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

मरने वाला एक युवक हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू और दूसरा दिल्ली के रोहिणी का रहने वाला है। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फार्च्यूनर कर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली निवासी युवक अपने पिता का इकलौता बेटा था। कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने फार्च्यूनर गाड़ी खरीदी थी। गाड़ी लेकर घूमने के लिए रिश्तेदारी में आया था।

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर

रविवार रात 12 बजे नजीबाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी शहर कोतवाली क्षेत्र में नेक्सा शोरूम के पास सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई । टक्कर इतनी भयंकर थी कि फार्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन युवक गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह फंस गए। सूचना पर आसपास के काफी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निकाले युवक

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थनीय लोगो की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मरने वालों में दिल्ली रोहणी निवासी 23 वर्षीय साजिद पुत्र अलाउद्दीन और हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी 22 वर्षीय अनस पुत्र इरशाद है। तीसरा दोस्त जैनुल पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद कस्बा झालू गंभीर रूप से घायल है जिसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः UP Weather News: कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइये तैयार! अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज

ये भी पढ़ेंः वाराणसी से आगरा आ रही थी वंदे भारत ट्रेन, तेज आवाज आई और थम गए गाड़ी के पहिए; यात्रियों में मची खलबली

आपस में रिश्तेदार हैं साजिद और अनस

साजिद और अनस आपस में रिश्तेदार हैं। साजिद के पिता का दिल्ली में कबाड़ का कारोबार है। वह इकलौता बेटा था। तीनों युवक आपस में रिश्तेदार भी है। स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं।

एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी का कहना है कि एक फॉर्च्यूनर कार खड़े ट्रक में जाकर टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई ,जबकि गाड़ी चला रहे जैनुल गंभीर रूप से घायल है, घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।