Bijnor Crime News: बदमाशाें ने घर में घुसकर किसान पर की फायरिंग, पालतू कुत्ते ने जान देकर निभाई वफादारी
Bijnor News बदमाशों से भिड़े कुत्ते गोली लगने से एक मरा। बदमाशों ने घर में घुसकर किसान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। फायरिंग की आवाज से गांव में लोग जाग गए। ग्रामीणों को आता देख बदमाश दीवार कूद कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सरदार लखविंदर सिंह ने घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। वफादारी का ऐसा उदाहरण कम ही मिलता है। मालिक की सुरक्षा में एक बेजुबान ने अपनी जान गंवा दी। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव पड़ला में सोमवार रात छह बदमाशों ने एक किसान के घर में धावा बोल दिया।
ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज पर किसान के दो कुत्तों ने बदमाशों से मुकाबला किया। बदमाशों ने एक कुत्ते को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा कुत्ता बाल-बाल बच गया। गांव में जाग होने पर बदमाश भाग गए। किसान न थाने में तहरीर दी है।
पाड़ला गांव निवासी सरदार लखविंदर पुत्र जरनेल सिंह का घर गांव के निकट पूर्व दिशा में हैं। लखविंदर ने बताया कि सोमवार आधी रात को आधा दर्जन से अधिक बदमाश उनके घर में घुस गए और उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज पर घर में मौजूद कुत्तों ने मोर्चा संभाल लिया और बदमाशों पर टूट पड़े।
Read Also: Rampur News: छह साल की बच्ची से दरिंदगी; झूला झूल रही मासूम को हैवान ने बनाया शिकार, बेहोश छोड़कर भाग गया आरोपित
कुत्तों के आक्रामक अंदाज को देखते हुए बदमाशों ने एक कुत्ते को गोली मार दी। गोलीबारी में एक कुत्ते की मौत हो गई जबकि दूसरा कुत्ता लगातार हमलावर रहा। किसान ने दीवार की साइड में होकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जागे और घटनास्थल की ओर दौड़े।
Read Also: Agra Fire News: सिरफिरे ने मकान में लगाई आग, अचानक दम घुटने पर खुली आंखें, घर का नजारा देखकर कांप गए लोग
सीओ चांदपुर भरत सोनकर बताया कि रंजिश में एक पक्ष पर आरोप लगा रहे है। कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फोरेसिंक टीम से जांच की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।