Bijnor News: दो महीने के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या; मां ने पहले तालाब में डुबाया फिर प्लाट में फेंका शव
Bijnor Two Months Son Murder Update News पति खर्च नहीं देता था। इसलिए पत्नी ने पहले बच्चे को तालाब में डुबाया और फिर मायके के पास प्लाट में फेंक दिया। मायके में कहा कि किसी ने बच्चे को अगवा कर लिया है। जब बच्चे की तलाश की तब उसका शव प्लाट में मिला। हत्यारोपित महिला काफी देर तक पुलिस को तरह−तरह की कहानी बताती रही।
संवाद सूत्र, जागरण स्योहारा (बिजनौर)। सहसपुर के मोहल्ला तलाई की रहने वाली एक महिला ने अपने ही लगभग दो महीने के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बच्चे का शव रविवार सुबह मोहल्ले के एक खाली प्लाट में मिला। सूचना पर अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। शक के आधार पर मासूम की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में महिला ने बताया कि अनबन होने पर पति ने घर में भेज दिया था। पति से खर्च नहीं मिलने पर उसने बच्चे को तालाब में डिबोकर मारा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज
उधर, मृतक की पिता की तहरीर पर आरोपित मां की खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। स्योहारा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सहसपुर के मोहल्ला तराई में रविवार सुबह लगभग सात बजे पास के मोहल्ला अफगानान निवासी अजहर किसी काम से आया था। युवक वहां से गुजर रहा था, इसी दौरान उसने एक खाली प्लाट में बच्चे का शव देखा। उसने मोहल्लेवालों काे सूचना दी, जिससे मोहल्ले में हलचल मच गई। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सरवम सिंह सहित फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया।स्योहारा के सहसपुर में बच्चे का शव मिलने पर जांच करते पुलिसकर्मी व मौजूद भीड़। जागरण
चांदनी के दो महीने के बेटे के रूप में पहचान
बच्चे की पहचान मोहल्ला तलाई निवासी लगभग 24 वर्षीय चांदनी के दो महीने के बेटे अब्दुल हसन के रूप में हुई। चांदनी का मोहल्ला तलाई में मायका है, जबकि बच्चे का पिता सलीम अहमद थाना नूरपुर के गांव मोरना का निवासी है। बच्चे का शव मिलने से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति सलीम ने अपनी पत्नी चांदनी पर ही बच्चे की हत्या का आरोप लगाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।