Nagina Lok Sabha Chunav Result 2024: चंद्रशेखर लाखों मतों के अंतर से जीते, ओम को मिली करारी शिकस्त
Nagina Lok sabha election result 2024 इस बार नगीना सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा। सीट चर्चा का विषय तब बनी जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ASP (आजाद समाज पार्टी) को सपा-कांग्रेस गठबंधन ने टिकट नहीं दिया। चंद्रशेखर लंबे समय से नगीना सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए थे। नगीना संसदीय सीट से चंद्रशेखर ही सांसद बने हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nagina lok sabha chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थित नगीना लोकसभा सीट नए परिसीमन की सिफारिश के बाद बनी थी। नगीना संसदीय सीट पर पहले चरण (19 अप्रैल, 2024) में मतदान हुआ। नगीना सीट पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, भाजपा के ओमकुमार, सपा के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल के बीच सीधा मुकाबला रहा।
मुस्लिम और वंचित समाज बाहुल्य नगीना लोकसभा सीट पर इन दोनों बिरादरियों के मतदाताओं की जुगलबंदी ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को जीत दिला दी। जीत भी मामूली नहीं बल्कि 1.52 लाख के भारी भरकम अंतर से।
इस बार नगीना सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहा। सीट चर्चा का विषय तब बनी, जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ASP (आजाद समाज पार्टी) को सपा-कांग्रेस गठबंधन ने टिकट नहीं दिया। चंद्रशेखर लंबे समय से नगीना सीट से चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए थे। तभी आखिरी समय पर सपा ने चंद्रशेखर को झटका दे दिया।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर दलित राजनीति के युवा एवं चर्चित चेहरा हैं। लंबे समय से तैयारी कर रहे चंद्रशेखर मुस्लिम मतों में बड़ी पकड़ का दावा करते हैं। वह दलितों में भी लंबे समय से होमवर्क कर रहे थे। भाजपा ने नहटौर के तीन बार के विधायक ओमकुमार को उतारा। उनके पास भाजपा की सांगठनिक ताकत, ओबीसी वोटों की पूंजी एवं रालोद का समर्थन रहा। सपा ने पूर्व जज मनोज कुमार को टिकट दिया।