नए कलेवर में होगी जनपदों की वेबसाइट
बिजनौर : केंद्र और प्रदेश की सरकारें डिजिटल इंडिया पर पूरा जोर दे रही हैं। इसलिए ऑ
By JagranEdited By: Updated: Sat, 17 Feb 2018 10:30 PM (IST)
बिजनौर : केंद्र और प्रदेश की सरकारें डिजिटल इंडिया पर पूरा जोर दे रही हैं। इसलिए ऑनलाइन सेवाओं में सुधार की पूरी कोशिश की जा रही है। इन सुधारों की फेहरिस्त में सूबे के सभी जनपदों की वेबसाइट में फेरबदल किया जा रहा है। यह वेबसाइट अब नए कलेवर में बनाई जाएंगी। 21 फरवरी को केंद्रीय मंत्री लखनऊ में सभी जनपदों की वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे।
उत्तर प्रदेश शासन की सरकारी वेबसाइट के अलावा सूबे के सभी जनपदों की अपनी वेबसाइट हैं। इन वेबसाइटों पर जनपदों से जुड़ी जरूरी जानकारियों के अलावा टेंडर एवं अन्य सरकारी विज्ञप्तियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। जनपद से जुड़ी जानकारियां लोग इसी बेवसाइट से लेते हैं। शासन ने जनपदों की वेबसाइट का कलेवर बदलने का निर्णय किया है। अभी तक जनपदों में तैनात जिला सूचना विज्ञान अधिकारियों ने अपनी समझ के अनुसार वेबसाइट डिजाइन कर रखी है लेकिन अब एनआइसी लखनऊ ने विशेष डिजाइन सुझाए हैं। बताया जाता है कि वेबसाइट के पांच लेआउट जारी किए गए हैं। जनपदों को इन्हीं में से कोई एक लेआउट चुनकर उस पर वेबसाइट तैयार करनी है। जिला सूचना विज्ञान कार्यालय वेबसाइट डिजाइन करने में लग गया है। सभी जनपदों की नई वेबसाइट का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री 21 फरवरी को लखनऊ में करेंगे। -- वेबसाइट के रंग को लेकर संशय
जनपदों की नई वेबसाइट के रंग को लेकर संशय है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार को देखते हुए वेबसाइट का रंग केसरिया रखा जाएगा। हालांकि इस संबंध में कोई कुछ नहीं कह रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रंग को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
इन्होंने कहा..
जनपद की नई वेबसाइट बनाई जा रही है। 21 फरवरी को लखनऊ में केंद्रीय मंत्री वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे। - नंदकिशोर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बिजनौर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।