Move to Jagran APP

Bijnaur Crime News : बाइक सवार 9 युवकों ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा, यह है पूरा मामला

Bijnaur Crime News वहीं बाजार वालों के शोर मचाने पर सभी अभियुक्त तीन बाईकों से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन गंभीर रूप से घायल इकबाल (55) पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला अहमद खेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार देशवाल ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया।

By Anuj Kumar Sharma Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 13 May 2024 09:36 PM (IST)
Hero Image
बाइक सवार नौ युवकों ने अधेड़ को बुरी तरह पीटा, घायल
संवाद सूत्र, जागरण, किरतपुर : पुरानी रंजिश में एक अधेड़ को नौ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवकों पर आरोप है कि धारदार हथियार, बेल्ट और लोहे के पंच आदि से अधेड़ पर हमला किया गया। बाजार वालों के शोर मचाने पर सभी आरोपित तीन बाइक पर बैठककर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपितों की पहचान कर ली है। सभी आरोपितों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रविवार की देर शाम मुख्य बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ एक दुकान से सामान लेकर सड़क पर आया तो वहां पर पहले से ही खड़े नौ युवकों ने धारदार हथियार, लोहे के पंच और बेल्टों से उस पर हमला कर दिया। एक अधेड़ को मारते देख बाजार में भगदड़ मच गई।

बाजार वालों के शोर मचाने पर सभी अभियुक्त तीन बाईकों से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन गंभीर रूप से घायल इकबाल (55) पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला अहमद खेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार देशवाल ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। घायल के भाई अय्यूब ने सभी नौ आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है।

थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर ली गई है। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। आरोपित रिहान, सैफ, समीर निवासीगण मोहल्ला अहमद खेल, निगम, अकक्षद, विनीत निवासीगण ग्राम इस्लामपुर साहू, केशव निवासी ग्राम शाहपुर रतन सिंह, बॉबी निवासी मोहल्ला वलीपुरा और नवनीत निवासी ग्राम बेगावाला गधैली थाना कोतवाली देहात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्दी ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

-- -- -- -- -- -- -- -

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।