Move to Jagran APP

गांवों का कायाकल्प करने में जुटे अधिकारी

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर ब्लाक क्षेत्र के गांवों के कायाकल्प में अधिकारी जुट गए हैं। ब्लाक के एडीओ ने शनिवार को ग्राम पंचायत हर्रा अहमदपुर जलाल आदि गांवों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 10:36 PM (IST)
Hero Image
गांवों का कायाकल्प करने में जुटे अधिकारी

बिजनौर, जेएनएन। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर ब्लाक क्षेत्र के गांवों के कायाकल्प में अधिकारी जुटे हुए हैं। शनिवार को ब्लाक के एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह ने आदर्श ग्राम पंचायत हर्रा, अहमदपुर जलाल, सुहागपुर आदि का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नालों की सफाई कराई। ब्लाक की सभी 97 ग्राम पंचायतों में आपरेशन कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं। जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की चर्चा है। एडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी आदर्श ग्राम पंचायतों और अन्य गांवों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान अनीता देवी, सचिव मोनिका चौहान, दिनेश कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

टीम ने गांव पहुंचकर किया बीमार पशुओं का उपचार

संवाद सूत्र, पैजनियां : नूरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पैजनियां में खुरपका मुंहपका रोग ने 12 से अधिक पशुओं को चपेट में ले लिया है। इस संक्रामक रोग से ग्रसित कई पशुओं की मौत हो चुकी है। गांव में अब तक इस बीमारी के बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण नहीं कराया गया है।

जानकारी पाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह, डा. मोहम्मद अहमद, डा. राकेश वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेश कुमार, डा. दयाराम सिंह आदि चिकित्सकों की टीम के साथ शनिवार को सुबह गांव पहुंचे। सीवीओ ने चिकित्सकों की टीम को घर-घर जाकर बीमार पशुओं का उपचार कराने के लिए निर्देश दिए। टीम ने पशुपालकों को खुरपका मुंहपका रोग से अपने अन्य स्वास्थ्य पशुओं को बीमारी से बचाव की सलाह दी। सीवीओ ने पशुपालकों से कहा कि जिन पशुओं की टैगिग होगी, केवल उन्हीं पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव का टीका निशुल्क लगाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।