गांवों का कायाकल्प करने में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर ब्लाक क्षेत्र के गांवों के कायाकल्प में अधिकारी जुट गए हैं। ब्लाक के एडीओ ने शनिवार को ग्राम पंचायत हर्रा अहमदपुर जलाल आदि गांवों का निरीक्षण किया।
बिजनौर, जेएनएन। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर ब्लाक क्षेत्र के गांवों के कायाकल्प में अधिकारी जुटे हुए हैं। शनिवार को ब्लाक के एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह ने आदर्श ग्राम पंचायत हर्रा, अहमदपुर जलाल, सुहागपुर आदि का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, पंचायत घर, प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नालों की सफाई कराई। ब्लाक की सभी 97 ग्राम पंचायतों में आपरेशन कायाकल्प के तहत तेजी से कार्य पूर्ण कराए जा रहे हैं। जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की चर्चा है। एडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी आदर्श ग्राम पंचायतों और अन्य गांवों में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान अनीता देवी, सचिव मोनिका चौहान, दिनेश कुमार, नितिन कुमार, ब्रिजेश, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
टीम ने गांव पहुंचकर किया बीमार पशुओं का उपचार