Move to Jagran APP

सफाई कर्मचारियों ने की फव्वारा क्षेत्र की सफाई

बिजनौर जेएनएन। नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान

By JagranEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2020 05:27 PM (IST)
Hero Image
सफाई कर्मचारियों ने की फव्वारा क्षेत्र की सफाई

बिजनौर, जेएनएन। नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से डिजिटल फव्वारे व उसके आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। सफाई निरीक्षक ने नागरिकों से नगर को साफ-स्वच्छ रखने में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करने की अपील की।

एसडीएम बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की ओर से नजीबाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति नगर पालिका के डिजिटल फव्वारे व तिराहे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार की देखरेख में सफाई कर्मचारियों ने फव्वारे परिसर में जमे कूड़ा-करकट को जेसीबी की मदद से हटाया। सफाई कर्मचारियों ने मालन नदी पुल, टैंपू स्टैंड और हर्सवाड़ा तिराहे तक सड़क के दोनों ओर सफाई कर स्वच्छ बनाया। एसडीएम बृजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों के साथ नागरिकों को भी साफ-सफाई के प्रति गंभीर होना आवश्यक है। नागरिक घरों से निकलने वाले कूड़े को नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डालकर सफाई कर्मचारियों को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि असमय कूड़ा डालने से क्षेत्र का वातावरण तो दूषित होता ही है, साथ ही रोगों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर दीपक भारती, रामपाल सिंह, हरिओम, दिलीप, संदेश, राजेश, अरुण, नौरतू घाघट आदि ने सफाई अभियान में सहयोग किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।