Move to Jagran APP

अब यहां नहीं मिलेगी सुविधा! तहसील प्रशासन ने अवैध पार्किंग को किया सील, बुलडोजर चलाने का था आदेश

धामपुर में बिना अनुमति संचालित अवैध पार्किंग को गुरुवार को तहसील प्रशासन ने सील कर दिया। यह पार्किंग एसबीडी कॉलेज के पूर्व व्यवस्थापक विजय कुमार की है जिनके भाई ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम से की थी। विजय कुमार फिलहाल धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं। एसडीएम रितु रानी द्वारा की गई जांच में पार्किंग अवैध पाई गई जिसके बाद इसे सील कर दिया गया।

By Rahul Shyam Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:21 PM (IST)
Hero Image
धामपुर के मोहल्ला बंदूचियान में संचालित अवैध पार्किंग को सील करते तहसील कर्मी। जागरण
संवाद सहयोगी, धामपुर। मोहल्ला बंदूकचियान में विनयमित क्षेत्र विभाग की बिना अनुमति के संचालित अवैध पार्किंग को गुरुवार को तहसील प्रशासन ने सील कर दिया। यह पार्किंग एसबीडी कालेज के पूर्व व्यवस्थापक की है। उनके भाई ने जमीन पर अवैध कब्जा करके पार्किंग संचालित करने की शिकायत एसडीएम धामपुर से की थी।

नगर के मोहल्ला बड़ी मंडी निवासी विनोद कुमार अग्रवाल ने लगभग पांच महीने पर एसडीएम धामपुर से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने अपने भाई एसबीडी कालेज के पूर्व व्यवस्थापक विजय कुमार के द्वारा मोहल्ला बंदूकचियान में सभी भाईयों की जमीन पर कब्जाकर उस पर अवैध रूप पार्किंग संचालित करने का आरोप लगाया था।

पूर्व व्यवस्थापक जेल में

पूर्व व्यवस्थापक विजय अग्रवाल को बीती 26 अक्टूबर को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, वह अभी भी जेल में हैं। जिसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम को कालेज का प्रशासक नियुक्त किया गया है। पार्किंग की शिकायत पर एसडीएम धामपुर रितु रानी द्वारा जांच कराई गई थी।

धामपुर के मोहल्ला बंदूचियान में संचालित अवैध पार्किंग को सील करते तहसील कर्मी। जागरण

इसमें यह पार्किंग विनयमित क्षेत्र द्वारा बिना अनुमति के संचालित पाई गई। जिसके बाद इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि ध्वस्तीकरण के आदेश के बावजूद गुरुवार को पार्किंग को केवल सील किया गया है।  मौके पर नायब तहसीलदार कपिल आजाद, विवेक तिवारी व राजकमल सहित नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र के कर्मचारी पहुंचे और सीलिंग की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई से पहले सभी कार व अन्य वाहन निकलवा दिए गए थे, लेकिन तीन कार व एक बाइक अंदर रह गई। इस बारे में एसडीएम रितु रानी ने बताया कि पार्किंग के नोटिस का समय पूरा हो गया था। इसके ध्वस्तीकरण के आदेश हैं। लेकिन अभी इसे सील किया गया है, जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।